#NotebookTrailer: कश्मीर की खूबसूरत वादियों के बीच दिखी प्रनूतन-जहीर की अनोखी प्रेम कहानी

'नोटबुक' का ट्रेलर बेहद खूबसूरत है, जिसमें अनोखी प्रेम कहानी दिखाई गई है. फिल्म के लोकेशन बेहद शानदार हैं.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
#NotebookTrailer: कश्मीर की खूबसूरत वादियों के बीच दिखी प्रनूतन-जहीर की अनोखी प्रेम कहानी

#Notebook में जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल (फोटो: Twitter)

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म #Notebook का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो गया है. इस फिल्म से मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल (Pranutan Bahl) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) डेब्यू कर रहे हैं. बता दें कि प्रनूतन दिग्गज अदाकारा नूतन की पोती हैं.

Advertisment

'नोटबुक' का ट्रेलर बेहद खूबसूरत है, जिसमें अनोखी प्रेम कहानी दिखाई गई है. फिल्म के लोकेशन बेहद शानदार हैं. ट्रेलर में दोनों नवोदित कलाकारों की एक्टिंग भी अच्छी है. यूजर्स का भी कहना है कि ट्रेलर बहुत अच्छा है और वह यह मूवी जरूर देखेंगे.

ये भी पढ़ें: 'कसौटी जिंदगी की 2' के सेट पर कुछ यूं मस्ती करती है पूरी स्टार कास्ट, देखें सेट की Unseen Photos

एक्टर से पहले वकील थीं प्रनूतन

फिल्मी दुनिया मे कदम रखने से पहले, डेब्यूटेंट अभिनेत्री प्रनूतन पेशे से एक वकील थीं, लेकिन वह हमेशा से एक अभिनेत्री बनने की आकांक्षा रखती थीं और अभिनय के प्रति उनके जुनून ने उन्हें वकालत छोड़ने के लिए प्रेरित किया और अभिनय की दुनिया में कदम रखा.

यहां देखें 'नोटबुक' का ट्रेलर:

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म सलमान खान, मुराद खेतानी और अश्विन वर्दे द्वारा निर्मित है. फ़िल्म "नोटबुक" 29 मार्च, 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार है.

Source : News Nation Bureau

Zaheer Iqbal Notebook Pranutan Bahl
      
Advertisment