Street Dancer 3D का पोस्टर रिलीज होने के बाद वरुण धवन ने प्रभुदेवा के बारे में कही ये बात

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी आगामी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (Street Dancer 3D) में एक बार फिर प्रभुदेवा (Prabhudheva) के साथ काम कर रहे हैं.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Street Dancer 3D का पोस्टर रिलीज होने के बाद वरुण धवन ने प्रभुदेवा के बारे में कही ये बात

वरुण धवन और प्रभुदेवा (Image Credit: @taran_adarsh)

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी आगामी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (Street Dancer 3D) में एक बार फिर प्रभुदेवा (Prabhudheva) के साथ काम कर रहे हैं. वरुण ने कहा कि वह डांस निर्देशक-फिल्म निर्माता व अभिनेता प्रभुदेवा को हमेशा ही सम्मान की नजर से देखते हैं. वरुण ने ट्विटर पर प्रभुदेवा के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की.

Advertisment

वरुण ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'ओ देवा रे देवा आया प्रभुदेवा. नृत्य का देवता प्रभुदेवा 'स्ट्रीट डांसर 3डी'. इस शख्स के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. वह ऐसे इंसान हैं, जिन्हें मैं हमेशा ही सम्मान की नजर से देखता हूं.'

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने नाम के साथ क्यों जोड़ा पति का सरनेम? बताई वजह

वरुण और प्रभुदेवा ने इससे पहले साल 2015 में रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी 'एबीसीडी 2' में काम किया था.

वरुण ने ट्विटर पर फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का एक पोस्टर भी साझा किया है, जिसमें वह अपनी सह-कलाकार श्रद्धा कपूर को कंधे पर उठाए नजर आ रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'यह मेरे जीवन का सबसे कठिन पोस्टर शूट है. श्रद्धा कपूर बहुत हल्की हैं, लेकिन मुझे इसमें काफी परेशानी हुई.'

ये भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा ही नहीं, इन बॉलीवुड सितारों के Look-Alike भी बटोर चुके हैं सुर्खियां

'स्ट्रीट डांसर 3डी' में नोरा फतेही भी नजर आएंगी. यह मूवी 8 नवंबर 2019 को रिलीज होगी.

Source : IANS

Prabhudheva Street Dancer 3D Varun Dhawan
      
Advertisment