Birthday Special: बॉलीवुड के माइकल जैक्सन 'प्रभुदेवा' के इन वीडियो में देखें शानदार डांस मूव्स

आज हम आपको उनकी फिल्मों के कुछ ऐसे ही गानों के बारें में बताने जा रहे हैं, जिसमें वह लाजवाब डांस करते नजर हुए नजर आ रहे हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
Birthday Special: बॉलीवुड के माइकल जैक्सन 'प्रभुदेवा' के इन वीडियो में देखें शानदार डांस मूव्स

प्रभुदेवा

बॉलीवुड के माइकल जैक्सन के नाम से शुमार किए जाने वाले अभिनेता व कोरियोग्राफर प्रभुदेवा आज 3 अप्रैल को अपना 44 वां जन्म दिन मना रहे हैं। अपने बेहतरीन डांस से इंडिया के ‘माइकल जैक्सन’ का खिताब पाने वाले प्रभुदेवा का पूरा नाम प्रभुदेवा सुंदरम है। इनका जन्म 3 अप्रैल 1973 को हुआ था।

Advertisment

आज हम आपको उनकी फिल्मों के कुछ ऐसे ही गानों के बारें में बताने जा रहे हैं, जिसमें वह लाजवाब डांस करते नजर हुए नजर आ रहे हैं। वेट्री विज़्ह, तमिल,ट्रक चालक ,प्रतिबंध , कुली नंबर 1, घराने मोगुडु, अल्लरी अल्लुडु ,मैकेनिक अल्लुडु,राजा बाबू, हैलो ब्रदर ,बंबई , ए-बी-सी-डी , वांटेड, राऊडी राठौर, आर-राजकुमार, एक्शन-जैक्सन फिल्मों में कोरियोग्राफ किया है।

1- वर्ष 2000 में आई पुकार फिल्म का गाना के सरा सरा में प्रभुदेवा और माधुरी दीक्षित पर फिल्माये गये इस गाने को काफी पसंद किया।

2-1994 में आई 'हम से है मुकाबला' फिल्म के उर्वशी उर्वशी गाने में प्रभुदेवा के डांस मूव्स देखकर कोई भी मदहोश हो जाएगा।

3-  1994 में आई फिल्म 'हम से मुकाबला' फिल्म का एक ओर गाना मुकाबला ओ लैला लोगों की जुबां पर चढ़कर बोला।

4- 2012 में आई फिल्म 'ओ मॉय गोड' के गाने गो गो गोविंदा में भी उनके डांसिंग स्टेप्स ने काफी तारीफें बटोरी

5- एक्शन जैक्शन फिल्म के थीम सांग में अजय देवगन और प्रभुदेवा का डांस स्टेप हर किसी को पंसद आया था।

Source : News Nation Bureau

prabhudeva
      
Advertisment