सलमान खान की 'दबंग 3' के निर्देशक का हुआ खुलासा , 'वांटेड' में भी कर चुके है काम

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड 'दबंग 3' के निर्देशन की कमान अब कोरियॉग्रफर से निर्देशक बने प्रभुदेवा अपने हाथों में लेंगे।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
सलमान खान की 'दबंग 3' के निर्देशक का हुआ खुलासा , 'वांटेड' में भी कर चुके है काम

सलमान खान

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड 'दबंग 3' के निर्देशन की कमान अब कोरियॉग्रफर से निर्देशक बने प्रभुदेवा अपने हाथों में लेंगे। आठ साल पहले यानि 2009 में प्रभुदेवा के साथ सलमान खान ने हिट फिल्म 'वांटेड' की थी। प्रभुदेवा से फिल्म का निर्देशन कराने का फैसला खुद 'दबंग 2' का निर्देशन कर चुके अरबाज खान का है।

Advertisment

सलमना खान के व्यस्त होने के चलते अरबाज खान इन दोनों अपने दबंग भाई सलमान खान से नाराज चल रहे थे। समय न होने के कारण अरबाज के निर्देशन में बन रही फिल्म दबंग की शूटिंग टलने के चलते वे सलमान से नाखुश थे।

खबरों के मुताबिक 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग खत्म करने के बाद सलमान 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग में व्यस्त हैं जिससे कि 'दबंग 3' के शूट की तारीख आगे खिसकती जा रही है जिसकी वजह से अरबाज नाखुश है।

अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित 'टाइगर जिंदा है' में सलमान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में हैं।

और पढ़ें: नवाजुद्दीन की 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' के नए पोस्टर के साथ टीजर रिलीज डेट भी हुई आउट

'ट्यूबलाइट' फिल्म में सलमान के साथ उनके भाई सोहेल खान और चीनी स्टार झू झू जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। 'ट्यूबलाइट' 23 जून को ईद के मौके पर रिलीज होगी।

अंग्रेजी अखबार डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने डायरेक्टर प्रभु देवा के साथ काम करने की इच्छा जताई थी।

और पढ़ें: TRP की दौड़ में नागिन को पछाड़ कुमकुम भाग्य ने मारी बाजी, द कपिल शर्मा शो ने भी की एंट्री

Source : News Nation Bureau

Salman Khan Arbaaz khan prabhudeva dabangg2
      
Advertisment