
प्रभुदेवा और अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
अभिनेता-फिल्म निर्माता प्रभुदेवा ने एक गाने के लिए बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को कोरियोग्राफ किया है। इसकी जानकारी खुद अमिताभ ने दी। उन्होंने यह भी कहा कि 75 साल की उम्र में डांस करना उनके लिए काफी कठिनाई भरा रहा है।
अमिताभ ने ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, '75 की उम्र में नाचने को कहा गया और यह किया, जिसका निर्देशन जीनियस प्रभुदेवा ने किया।'
T 2695 - At 75 made to dance .. and accomplish that, which Prabhudeva, the genius directs ..😟 happy you are home instead of an asylum 🌹🌹 pic.twitter.com/PiFtvL3QMv
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 28, 2017
अमिताभ ने हालांकि इससे जुड़ी और किसी जानकारी का खुलासा नहीं किया। इसी बीच अमिताभ ने बंगाली अभिनेता प्रसन्नजीत चटर्जी को आगामी फिल्म 'मयूराक्षी' के लिए शुभकामना दी।
ये भी पढ़ें: ढिंचैक पूजा-प्रियांक नहीं कर सके कमाल, शो की TRP से टेंशन में सलमान?
अमिताभ ने 'मयूराक्षी' फिल्म का ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'मित्र, बंगाल के सुपरस्टार, प्रोसन्नजीत, सौमित्रा चटर्जी के साथ उनकी नई फिल्म। शुभकामनाएं।' अतानु घोष द्वारा निर्देशित 'मयूराक्षी' 29 दिसंबर को रिलीज होगी।
बिग बी इन दिनों 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में बिजी हैं। वह पहली बार आमिर खान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। साथ ही वह '102 नॉट आउट' में भी नजर आएंगे। इसमें ऋषि कपूर भी होंगे।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11: बेघर हुई ज्योति, सलमान ने प्रियांक को लगाई फटकार
Source : IANS