/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/08/saaho-78.jpg)
साहो (इंस्टाग्राम)
बाहुबली स्टार प्रभास की फिल्म साहो इनदिनों काफी चर्चा में है. एक के बाद एक करके फिल्म के कई पोस्टर रिलीज हो रहे हैं. अब आज मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज करते हुए इसके ट्रेलर की डेट को रिवील कर दिया है.
सुजीत के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगे. साहो के इस नए पोस्टर को शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा- डार्लिंग, ये सही वक्त है साहो की दुनिया में एंट्री करने का, बने रहिए...
#SaahoTrailer drops on 10 Aug 2019... New poster of #Saaho... 30 Aug 2019 release. #30thAugWithSaahopic.twitter.com/WIPBmMAkPy
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 8, 2019
इसके साथ ही प्रभास ने बताया कि साहो का ट्रेलर 10 अगस्त को रिलीज होगी. खास बात यह है कि फिल्म साहो का ये ट्रेलर प्रभास पांच शहरों में लांच करेंगे. जिसमें हैदराबाद, चेन्नई, कोच्चि, बेंगलुरूऔर मुंबई. फिल्म का ये ट्रेलर कई भाषाओं में लांच होगा. 'साहो' का निर्देशन सुजीत ने किया है और इसे वी वामसी कृष्णा रेड्डी, प्रमोद उप्पलापति और भूषण कुमार ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.
यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दौरान Amy Jackson हुईं टॉपलेस, बताया क्या-क्या हुआ बदलाव
बता दें कि प्रभास की साहो में सिर्फ 8 मिनट के एक एक्शन सीन पर 70 करोड़ रुपए का खर्च किया जाएगा. फिल्म के सिनेमेटोग्राफर Madhi के अनुसार ये एक्शन सीन इतिहास रचने वाला है. क्योंकि ये पहली बार है जब किसी फिल्म के एक एक्शन सीन को फिल्माने में इतने करोड़ रुपयों का खर्च आया है. इससे फिल्म का बजट और भी ज्यादा बढ़ गया है.
Source : News Nation Bureau