Advertisment

'साहो' के नए एक्शन पोस्टर ने बढ़ाई फैंस की बेसब्री, बाइक पर स्टंट करते दिखे प्रभास

साहो इस साल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होगी. जिसकी सीधी टक्कर अक्षय कुमार की मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस से होगी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'साहो' के नए एक्शन पोस्टर ने बढ़ाई फैंस की बेसब्री, बाइक पर स्टंट करते दिखे प्रभास
Advertisment

पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई बाहुबली अभिनेता प्रभास की फिल्म 'साहो' का एक और नया पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म के इस पोस्टर में प्रभास बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं और उनके आसपास गाड़ियां हवा में उड़ती हुई दिखाई दे रही हैं.

प्रभास और श्रद्धा कपूर की साहो इस साल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होगी. जिसकी सीधी टक्कर अक्षय कुमार की मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस से होगी.

बता दें कि मच अवेटेड फिल्म साहो को एक साथ हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा. 'साहो' से श्रद्धा तेलुगु फिल्म में डेब्यू करने जा रही हैं. खबरों की मानें तो प्रभास इस फिल्म में एक जासूस की भूमिका निभा रहे हैं.

फिल्म में जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी और नील नीतिन मुकेश भी लीड रेल में दिखाई देंगे. फिल्म का निर्माण यूवी क्रिएशन के वामसी, प्रमोद और विक्रम कर रहे हैं. वहीं फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी.

Saaho Prabhas saaho new action poster out Film Saaho
Advertisment
Advertisment
Advertisment