एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' की अपार सफलता के बाद फिल्म के लीड एक्टर प्रभास इन दिनों अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं। खबरों के मुताबिक, अभी वह एक महीने तक अमेरिका में ही रहेंगे।
सूत्रों के अनुसार, 'बाहुबली 2' की शानदार सफलता से करण जौहर काफी खुश हैं। साथ ही वह एक बड़ी पार्टी होस्ट करने की भी प्लानिंग कर रहे हैं। करण, प्रभास के आने का भी इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया है।
ये भी पढ़ें: बाहुबली 2 की रिकार्डतोड़ सफलता के बाद प्रभास यूएस में मना रहें हैं छुट्टियां
ऐसा कहा जा रहा है कि प्रभास काफी शर्मीले स्वभाव के हैं और ज्यादा लोगों से घुलना-मिलना पसंद नहीं करते हैं। इस वजह से उन्होंने पार्टी में आने से मना कर दिया है।
बता दें कि प्रभास फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'साहो' को लेकर भी बिजी हैं। यह फिल्म कई भाषा में बनेगी और एक्शन-थ्रिलर होगी। 'बाहुबली' और 'बाहुबली-2' में काम करते हुए प्रभास ने किसी दूसरे प्रॉजेक्ट को साइन नहीं किया। इस दौरान उन्होंने अमरेंद्र बाहुबली और शिवा के किरदार को पर्दे पर जीवंत बनाने के लिए बहुत मेहनत की लेकिन वह अब पहली बार लंबी छुट्टियों पर गए हैं।
ये भी पढ़ें: OMG! 'बाहुबली' की शूटिंग के दौरान प्रभास को मिले शादी के 6 हजार ऑफर, जानें क्यों ठुकरा दिए
फिल्म ने की करोड़ों की कमाई
व्यापार विशेषज्ञों के मुताबिक, एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म 28 अप्रैल, 2017 को रिलीज हुई। दुनिया भर में अपने शुरुआती सप्ताहांत में फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये की कमाई की।
प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती और तमन्ना द्वारा अभिनीत फिल्म हिंदी, तेलुगू और मलयालम में पूरे भारत में 6500 स्क्रीनों पर जारी हुई और दुनिया भर में 9000 प्लस स्क्रीन पर रिलीज की गई।
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau