/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/03/40-46.jpg)
Prabhas, Kriti ( Photo Credit : Social Media)
प्रभास (Prabhas) और कृति सैनन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इसके अलावा दोनों के अफेयर को लेकर लगातार खबर आ रही है. कुछ लोगों का कहना है कि प्रभास और कृति सैनन (Kriti Sanon) एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि सच क्या है ये किसी को भी नहीं पता है. हाल ही में दोनों स्टार्स को 'आदिपुरुष' के टीज़र लॉन्च पर एक साथ देखा गया, जिसके बाद से फैंस की कयासे और भी ज्यादा बढ़ गईं. जबकि लोगों को सिर्फ प्रभास और कृति की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की झलक मिली.
बता दें कि अयोध्या में फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया था, जिसके बाद से फैंस इनको साथ देखने की फरियाद करने हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने दोनों (Prabhas Kriti News)के कुछ प्यारे वीडियो का Colab बनाकर शेयर किया, जिसे देखने के बाद लोग हैरान हो गए. और फिर क्या था लोग इन्हें फिर से एक साथ देखने की बात कहने लगे.
यह भी जानिए - BB16 : कंटेस्टेंट Shalin Bhanot ने शो में आने से पहले कही थी हैरान करने वाली बात
सोशल मीडिया के कमेंट्स की बात करें तो लोग कह रहे थे कि टीजर लॉन्च इवेंट के दौरान दोनों कितने प्यारे लग रहे थे, वहीं उनके एक फैन ने लिखा, 'किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढो जो आपको उसी तरह देखे जैसे कृति सेनन प्रभास को देखती है.' एक अन्य ने लिखा, 'प्लीज डोंट लीव हिज हैंड्स @kritisanon.'इसके साथ ही एक ने ये भी लिखा कि, '#प्रभास और कृति #आदिपुरुष टीज़र में राघव और जानकी को देख रहे हैं', वे एक साथ बहुत अच्छे लग रहे हैं. सितंबर में कुछ रिपोर्टों ने दावा किया था कि दोनों सितारों के बीच कुछ चल है, हालांकि, बाद में इसे फिल्म की रिलीज से पहले एक मार्केटिंग करार दिया गया. वैसे बात कुछ भी हो लेकिन ऑनस्क्रीन इनकी जोड़ी काफी शानदार लग रही है, जिसे देखकर कोई खुद को इनकी तारीफ करने से रोक नहीं पा रहा.
Source : News Nation Bureau