/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/02/kalki-2898-ad-day-2-box-office-70.jpg)
Kalki 2898 AD box office ( Photo Credit : File photo)
प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 ए.डी.' इन दिनों सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. दर्शकों को फिल्म की कहानी के साथ-साथ स्टारकास्ट भी पसंद आ रही है. हर जगह इसकी चर्चा हो रही है. गुरुवार को रिलीज हुई यह फिल्म जनता से मिले पॉजिटिव रिव्यू और दमदार वर्ड ऑफ माउथ के दम पर पहले दिन से ही सिनेमाघरों में भारी भीड़ जुटाने में सफल रही है. भारतीय पौराणिक कथाओं से जुड़ी साइंस-फिक्शन कहानी लेकर आई 'कल्कि 2898 ए.डी.' को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया है, जिसका जादू फिल्म की कमाई में दिख रहा है. प्रभास की फिल्म ने महज 4 दिनों में ही दुनियाभर में 555 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया है.
महज 4 दिनों में 309 करोड़ रुपये की कमाई
भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन महज 4 दिनों में 309 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जिसमें से अकेले हिंदी वर्जन ने 111.5 करोड़ रुपये कमाए हैं, लेकिन सिर्फ भारत में ही नहीं, 'कल्कि 2898 ए.डी.' ने विदेशी बाजार में भी जबरदस्त कमाई कर कई नए रिकॉर्ड बना लिए हैं. कल्कि 2898 ई. ने साल 2023 में रिलीज होने वाली बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
कल्कि ने तोड़ा जवान का रिकॉर्ड
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 286.16 करोड़ रुपये की कमाई के साथ जवान भारत में पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी. लेकिन अब यह रिकॉर्ड कल्कि 2898 ई. के नाम हो गया है. कल्कि ने रिलीज के चौथे दिन रात 8:25 बजे तक 292.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर जवान को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं. अभी इनमें और बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us