अब प्रभास की दीवानी हुई श्रद्धा कपूर, कहा- सुपरस्टार हैं, लेकिन दिल भी...

हाल ही फिल्म साहो का ट्रेलर रिलीज हुआ. जिसे यूट्यूब पर 3 करोड़ से ज्यादा के व्यूज मिल चुका है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अब प्रभास की दीवानी हुई श्रद्धा कपूर, कहा- सुपरस्टार हैं, लेकिन दिल भी...

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, जो आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'साहो' में प्रमुख महिला का किरदार निभा रही हैं, उनका कहना है कि उनके सह-कलाकार प्रभास बहुत बड़े स्टार हैं, लेकिन उनके पास एक बहुत ही अच्छा दिल भी है. श्रद्धा ने कहा, "प्रभास एक बड़े सुपरस्टार हैं, लेकिन उनके पास बहुत ही अच्छा दिल भी है. मैं और मेरी टीम इससे बेहद प्रभावित हुए. हमनें ढेर सारी मस्ती की."

Advertisment

श्रद्धा ने हैदराबाद में शूटिंग के अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा, "मैं शब्दों में अपने अनुभव को बयां नहीं कर सकती. दरअसल, पूरी टीम ने मेरा स्वागत परिवार के एक सदस्य की तरह किया. इस फिल्म की शूटिंग हमने दो साल में पूरी की."

यह भी पढ़ें: ट्विंकल खन्ना ने किया खुलासा, कहा- लोगों ने मुझे 'पैडमैन' बनाने से किया था मना

अभिनेत्री ने आगे कहा, "इन दो वर्षों में, हैदराबाद वास्तव में मेरा दूसरा घर बन गया है. उनसे मिलने वाले प्यार की वजह से मैं वहां बार-बार जाना पसंद करूंगी."

बता दें कि हाल ही फिल्म साहो का ट्रेलर रिलीज हुआ. जिसे यूट्यूब पर 3 करोड़ से ज्यादा के व्यूज मिल चुका है. फिल्म के इस दमदार ट्रेलर में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर भी एक्सन अवतार में नजर आईं. सुजीत के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म साहो इस साल 30 अगस्त को रिलीज हो रही है.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

Saaho Trailer Prabhas Saho Shraddha Kapoor Film Saaho Baahubali Actor Prabhas
      
Advertisment