/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/04/80-Prabhas-Bahubali-2-movie.jpg)
फिल्म 'बाहुबली' से अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके प्रभास के लिए एक और खुशखबरी है। प्रभास का मोम का पुतला बैंकॉक स्थित प्रतिष्ठित मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया है। इस मामले में रजनीकांत और कमल हसन जैसे कई दिग्गज अभिनेताओं को पीछे छोड़ते हुए प्रभास पहले साउथ के अभिनेता बन गए हैं, जिनका पुतला मैडम तुसाद म्यूजियम में रखा गया है। म्यूजियम में प्रभास का पुतला 'बाहुबली' के किरदार में ही है।
इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने दी। बाला के अनुसार प्रभास के फैंस के लिए यह एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। जहां एक तरफ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रभास धमाल मचा रहे हैं।
Wax statue of #Prabhas as #Baahubali at #MadameTussauds Bangkok.1st South Indian Actor to have his statue at museum pic.twitter.com/k7NGvFzHG3
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 2, 2017
इसे भी पढ़ें: तो क्या 'बाहुबली 2' का भी बनेगा रीमेक! स्पेशल रिपोर्ट
इससे पहले प्रभास ने अपनी इस उपलब्धि पर कहा था कि मैडम तुसाद द्वारा चुना जाना काफी सम्मान की बात है। 'मैं काफी खुश हूं। ये सब मेरे फैंस की बदौलत हुआ है। मैं अपने गुरू एसएस राजामौली का भी शुक्रिया अदा करना चाहुंगा जिन्होंने मुझे बाहुबली जैसी फिल्म में काम करने का मौका दिया।'
इसे भी पढ़ें: 'बाहुबली 2' की जबरदस्त सफलता पर बोले करण जौहर, सोमवार पहले दिन की तरह था
तेलुगु सिनेमा के स्टार प्रभास ने 2002 में फिल्म 'ईश्वर' से अपने करियर की शुरूआत की थी।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau