/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/05/15-prabhas.jpg)
प्रभास (फाइल फोटो)
'बाहुबली: द कन्क्लूजन' भले ही पिछले साल रिलीज हुई थी, लेकिन इसका खुमार अभी तक लोगों के सिर से नहीं उतरा है। यह फिल्म अब चीन में धमाल मचा रही है। वहां भी कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
'बाहुबली 2' चीन में 4 मई को रिलीज हुई थी। एक पोर्टल के अनुसार, इसे 7 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। पहले ही दिन फिल्म ने 1.2 मिलियन यूएस डॉलर की कमाई की।
#Baahubali2 opens VERY WELL in CHINA... Debuts at No 3 position... Opening day numbers are lower than #SecretSuperstar and #HindiMedium, but higher than #BajrangiBhaijaan
...
Fri $ 2.43 mn <₹ 16.24 cr>
Shows: 51,494
Footfalls: 484,276— taran adarsh (@taran_adarsh) May 5, 2018
गौरतलब है कि 'बाहुबली 2' ने दुनियाभर में 1700 करोड़ रुपये कमाए थे।
वहीं बात करें अगर फिल्म के पहले पार्ट की तो चीनी बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 8 करोड़ रुपये की कमा पाई है।
ये भी पढ़ें: कर्नाटक चुनाव: तो अब हाथ-पैर बांध कर वोट डलवाएंगे बी एस येदियुरप्पा
Source : News Nation Bureau