/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/26/raveen-tondon-37.jpg)
'बाहुबली' स्टार प्रभास और श्रद्धा कपूर इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म साहो का प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में दोनों स्टार्स टीवी शो नच बलिए में पहुंचे. जहां प्रभास ने रवीना टंडन के साथ डांस भी किया.
बता दें कि रवीना टंडन और अहमद खान शो में बतौर जज की भूमिका निभा रहे हैं. 'नच बलिये' के स्टेज पर प्रभास ने रवीना टंडन के साथ मशहूर गाने 'टिप टिप बरसा पानी' पर डांस किया.
यह भी पढ़ें: दीपक कलाल ने किया खुलासा, कहा- राखी सावंत बनने वाली हैं मेरे बच्चे की मां!
Tip Tip Barsa Pani!
Do you really think we need to say more?😉#NachBaliye9, This Sat-Sun at 8pm only on StarPlus and Hotstar :-https://t.co/i06fXI5Kf8#Prabhas@TandonRaveena@khan_ahmedasas@ShraddhaKapoorpic.twitter.com/7YKfgEY6I2— StarPlus (@StarPlus) August 23, 2019
शो में रवीना ने पीली नजर आईं तो वहीं प्रभास ब्लू कोट पहने दिखे. वैसे यह पहली बार है जब प्रभास को इतना रोमांटिक अंदाज में देखा गया. फिलहाल रवीना और प्रभास का ये डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा शो में प्रभास ने बताया अपना पूरा नाम, जानकर चौंक गए दर्शक
सुजीत के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म साहो 30 अगस्त को तीन भाषाओं- हिंदी, तेलुगू और तमिल में रिलीज होगी. जिसमें श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश और जैकी श्रॉफ प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ब्लॉकबस्टर फिल्म श्रृंखला 'बाहुबली' के बाद से प्रभास ने कोई फिल्म नहीं की है. वह 'साहो' के साथ वापसी करने जा रहे हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो