'बाहुबली' फिल्म तो आपको याद ही होगी। इस मूवी ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता था, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के कई रिकॉर्ड्स बनाए थे। फिल्म में सभी किरदारों ने अपनी छाप छोड़ी, लेकिन लीड एक्टर प्रभास को लेकर फैंस की दीवानगी आज भी सिर चढ़कर बोल रही है। साउथ के सुपरहिट हीरो प्रभास 23 अक्टूबर को 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें बताने जा रहे हैं।
प्रभास का पूरा नाम प्रभास राजू उप्पलापाटी है। वह तेलुगु सिनेमा में एक्टिव हैं।
प्रभास ने जब बाहुबली फिल्म की तो पूरी दुनिया उनकी दीवानी हो गई। उनके पास हजारों लड़कियों के प्रपोजल आएं, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिय। अब खबर आ रही है कि वह इसी साल दिसंबर में शादी करेंगे।