/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/23/prabhassaho-91.jpg)
प्रभास और श्रद्धा कपूर (ट्विटर)
साउथ स्टार प्रभास ने अपने 39वें बर्थडे पर फैंस को खास तोहफा दिया है। उन्होंने अपनी अपकमिंग मूवी 'साहो' का पहला वीडियो मेकर्स जारी कर दिया है। वह पिछले कई दिनों से इस मूवी के प्रमोशन में बिजी थे। 'बाहुबली' के बाद वह इस फिल्म में नजर आएंगे। ऐसे में फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है।
यह वीडियो अबू धाबी में शूट हुआ है। इसमें प्रभास के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी नजर आ रही हैं, जो खतरनाक स्टंट्स कर रही हैं। 'साहो' से श्रद्धा तेलुगु फिल्म में डेब्यू करने जा रही हैं।
ये भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रहीं सोनाली बेंद्रे एक बार फिर नए लुक में आईं नजर, देखें PHOTOS
खबरों की मानें तो प्रभास इस फिल्म में एक जासूस की भूमिका निभा रहे हैं। यह मूवी भी 'बाहुबली' की तरह तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज होगी।
यहां देखें वीडियो:
श्रद्धा कपूर ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रभास की फोटो शेयर की है।
Announcing #ShadesOfSaaho, a unique series unveiling fascinating titbits of this stellar project. Out tomorrow at 11AM. Stay Tuned ! #Saaho#Prabhas@sujeethsign@SaahoOfficial@UV_Creations@TSeriespic.twitter.com/gdFlI38rwl
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) October 22, 2018
Source : News Nation Bureau