/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/21/61-unop.jpg)
बाहुबली फिल्म में एक्टर प्रभास (IANS)
भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली-2' चीन में धमाल मचाने के लिए तैयार है।
बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली 'बाहुबली' का डंका अब चीन में भी बजेगा। 'बाहुबली: द बिगनिंग' के बाद 'बाहुबली 2' चीन के सिनेमाघरों में चार मई को रिलीज़ होगी। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर दी
Jus In: #India 's Biggest Blockbuster #Baahubali2 to release on May 4th in #Chinapic.twitter.com/Mv8DUfVbra
— Ramesh Bala (@rameshlaus) April 19, 2018
सभी रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' दुनिया भर में मिसाल बन गई है।
फिल्म के निर्देशन, भव्य सेट से लेकर कलाकारों की एक्टिंग दर्शकों के दिलों पर राज करने में कामयाब रही।
और पढ़ें: स्वीडन के मशहूर DJ अवीची का 28 साल की उम्र में निधन, ओमान में पाए गए मृत
चीन में पिछले साल 17 सितम्बर को 'बाहुबली द बिगनिंग' रिलीज़ हुई थी हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाने में असफल रही थी।
इससे पहले चीन में बॉलीवुड फिल्में रिलीज़ की जा चुकी है। आमिर की 'दंगल', 'पीके' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर रेकॉर्डतोड़ कमाई की थी।
इसके आलावा 'बजरंगी भाईजान' और 'हिंदी मीडियम' भी कमाई के मामले में पीछे नहीं रही। चीन में बॉलीवुड फिल्मों का क्रेज़ लोगों पर छाया हुआ है।
चीन का फिल्म बाजार बहुत बड़ा है और काफी तेजी से बढ़ रहा है।
और पढ़ें: टाइम की 100 प्रभावशाली हस्तियों में दीपिका पादुकोण और विराट कोहली शामिल
Source : News Nation Bureau