/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/21/prabhas-40.jpg)
प्रभास (साहो)
फिल्म बाहुबली से लोगों का दिल जीतने वाले अभिनेता प्रभास जल्द ही फिल्म 'साहो' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. साहो में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर भी नजर आएंगी. पिछले काफी समय से ये फिल्म फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा रही है.
अब मेकर्स ने साहो से प्रभास का नया पोस्टर रिलीज करते हुए इसके रिलीज डेट से भी पर्दा उठाया है. प्रभास और श्रद्धा की साहो इस साल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होगी.जिसकी सीधी टक्कर अक्षय कुमार की मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस से होगी.
Mark the date: 15 Aug 2019... Prabhas in #Saaho... New poster: pic.twitter.com/QkYIPWT2nc
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 21, 2019
बता दें कि मच अवेटेड फिल्म साहो को एक साथ हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा. 'साहो' से श्रद्धा तेलुगु फिल्म में डेब्यू करने जा रही हैं. खबरों की मानें तो प्रभास इस फिल्म में एक जासूस की भूमिका निभा रहे हैं.
फिल्म में जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी और नील नीतिन मुकेश भी लीड रेल में दिखाई देंगे. फिल्म का निर्माण यूवी क्रिएशन के वामसी, प्रमोद और विक्रम कर रहे हैं. वहीं फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी.