/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/24/prabhas-53.jpg)
Radhe Shyam( Photo Credit : Instagram )
काफी लम्बे समय से इंतजार हो रहे प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' (Radhe Shyam) का ट्रेलर आउट हो चुका है. संक्रांति के मौके पर प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की ‘राधे श्याम’ रिलीज़ होने वाली है. फिल्म की रिलीज से पहले, निर्माताओं ने एक विशाल प्री-रिलीज़ कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें उन्होंने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया है. तीन मिनट के लंबे ट्रेलर को कई भाषाओं में डब और रिलीज़ किया गया है. आपको बता दें फिल्म 'राधे श्याम' राधा कृष्ण कुमार (Radha Krishna Kumar) द्वारा निर्देशित एक प्रेम कहानी पर आधारित है. बहुप्रतिछित फिल्म 'राधेश्याम' 14 जनवरी, 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली है.
आपको बता दें फिल्म में प्रभास एक ऐसे शख्स की भूमिका निभा रहे हैं, जो मानता है कि वह रिश्तों या शादी के लिए नहीं बना है. हालांकि, जब पूजा की फ्रेम में एंट्री होती है, तो प्रभास को 97 किस करने के बाद अभिनेत्री से प्यार हो जाता है. यह फिल्म का एक ऐसा पार्ट है जिसका ट्रेलर में कई बार जिक्र भी किया गया है. फिल्म के कई एक्शन शॉट्स भी है जो उम्मीद है कि दर्शकों को काफी पसंद आने वाला है.
यह भी पढ़ें : Deepika Padukone और Hrithik Roshan ने दी Anil Kapoor को बर्थडे की सौगात, किया शानदार ऐलान
पहले दिन से ही दोनों एक्टर्स की सिजलिंग केमिस्ट्री को लेकर फैंस काफी उत्साहित है. ट्रेलर इतना शानदार है कि ये तो समझ आ रहा है कि फिल्म लव स्टोरी पर बेस्ड है लेकिन फिल्म का क्लाइमेक्स अभी भी क्लियर नहीं है. खैर चलिए देखते हैं कि प्रभास की यह फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती है.