टाइगर और ऋतिक रोशन की वजह से बंद रहा पुर्तगाल का ये शहर, जानें वजह

यशराज बैनर तले बन रही फिल्म 'वॉर' को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट किया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
टाइगर और ऋतिक रोशन की वजह से बंद रहा पुर्तगाल का ये शहर, जानें वजह

टाइगर श्रॉफ (फाइल फोटो)

पुर्तगाल का तटीय शहर पोटरे आने वाली बॉलीवुड फिल्म 'वॉर' (War) के लिए टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के बीच एक एक्शन सीन फिल्माने के चलते दो दिनों तक लगभग बंद रहा. 'वॉर' के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने कहा, 'हमने पोटरे में ऋतिक और टाइगर (Tiger Shroff) के बीच एक हाई-स्पीड एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग की. इस सीन में टाइगर को ऋतिक (Hrithik Roshan) का पीछा करना था और इसके लिए हमें दो दिनों के लिए पोटरे के मेन ब्रिज को बंद कराने की अनुमति लेनी पड़ी.'

Advertisment

यह भी पढ़ें- तापसी पन्नू ने अक्षय को मारा ताना तो खिलाड़ी ने कहा- मजे ले रही है तू

निर्देशक ने कहा कि स्थानीय प्रशासन फिल्म के कास्ट और क्रू के प्रति बेहद सहयोगी रहे. उन्होंने आगे कहा, 'इस एंड्रेनालाइन-पंपिंग सीन को फिल्माने की हमें अनुमति मिल गई. हालांकि ऐसा होते देख वहां के स्थानीय लोग दंग रह गए क्योंकि उन्होंने इस तरह से पहले कभी अपने शहर को बंद होते नहीं देखा था और सभी बेहद उत्सुकता के साथ यह देखने के लिए आए किस फिल्म के चलते उनकी पुल बंद हुई है.'

यह भी पढ़ें- शर्टलेस फोटो शेयर करते ही लोगों ने लिए रणवीर सिंह के मजे, फैन ने कहा- तंदूरी मुर्गा लग रहे हो भाई

सिद्धार्थ ने आगे यह भी कहा, 'उनकी प्रतिक्रिया देखने लायक थी क्योंकि ऋतिक और टाइगर जिस तरह का एक्शन कर रहे थे उसे देखकर वे हैरान थे.'

यह भी पढ़ें- प्रभास की जबरा फैन हुईं एवलिन शर्मा, कहा- इस काम में प्रभास ने की मदद

यशराज बैनर तले बन रही फिल्म 'वॉर' को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट किया है. वैसे इससे पहले सिद्धार्थ, ऋतिक और कटरीना को लेकर 'बैंग बैंग' बना चुके हैं, जो सफल रही थी. यह हॉलीवुड एक्शन फिल्म 'नाइट एंड डे' का रीमेक थी. यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 2 अक्टूबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Portugal War Shooting War Movie Tiger Shroff Hrithik Roshan
      
Advertisment