/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/19/jessicajaymes-e15688309218555112409835x547-m730x455-42.jpg)
जेसिका जयम्स (फोटो- सोशल मीडिया)
एडल्ट फिल्म स्टार (Adult Film Star) जेसिका जयम्स (Jessica Jaymes) का निधन हो गया है. जेसिका (43) पॉर्न फिल्मों के अलावा 'वीड्स इज डेड' शो में भी दिखाई दी थीं. रिपोर्ट्स पिपल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, लॉस एंजिल्स काउंटी कोरोनर के कार्यालय की ओर से कहा गया कि जेसिका माइकल रेडिंग, जो कि जेसिका जयम्स के नाम से जानी जाती है, उनकी मौत हो गई है. बताया गया कि जेसिका कैलिफोर्निया की सैन फर्नांडो घाटी स्थित हेवेनहस्र्ट एवेन्यू 900 ब्लॉक के अपने घर पर मंगलवार को अचेत पड़ी हुई मिली.
यह भी पढ़ें- PHOTO: दीपिका पादुकोण की तस्वीर देखकर खुद को रोक नहीं पाए रणवीर सिंह, कहा- बेबी..यू आर किलिंग मी
उन्हें शाम 4:20 बजे मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल उनकी मौत की वजह की जांच जारी है. द ब्लास्ट के अनुसार, कुछ दिनों तक जेसिका से बात नहीं हुई तो उनके पति नॉर्थ हिल्स स्थित घर पर पहुंचे. जब उनके पति घर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि जेसिका बेहोश पड़ी हुई है.
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा शरवानी हुईं ठगी का शिकार, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार
जेसिका का जन्म अलास्का के एंकोरेज में हुआ. उन्होंने 2002 में एडल्ट एंटरटेनमेंट में अपनी शुरुआत की. दो साल बाद उन्हें तब बड़ा ब्रेक मिला जब वह हसलर वीडियो की पहली अनुबंध मॉडल बन गई. इसके बाद वह 'हसलर हनी ऑफ द ईयर' बन गईं. बाद में उन्होंने 2008 में अपने खुद के पॉर्न स्टूडियो, स्पिजू की सह-स्थापना की. इस स्टार को उद्योग में अपने काम के लिए तब पहचान मिली, जब उन्हें 2018 में एडल्ट वीडियो न्यूज (एवीएन) हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया.
Source : आईएएनएस