Jo Lindner Death: 30 साल की उम्र में पॉपुलर बॉड़ी बिल्डर जो लिंडनर का हुआ निधन, शोक में डूबे फैंस 

जो लिंडनर जो एक काफी पॉपुलर फिटनेस इंफ्लुएंसर और बॉडीबिल्डर थे उनका आज एन्यूरिज्म के कारण निधन हो गया है.

जो लिंडनर जो एक काफी पॉपुलर फिटनेस इंफ्लुएंसर और बॉडीबिल्डर थे उनका आज एन्यूरिज्म के कारण निधन हो गया है.

author-image
Divya Juyal
New Update
JOE LINDENER DEATH

Jo Lindner Death( Photo Credit : Social Media)

पॉपुलर सोशल मीडिया फिटनेस इंफ्लुएंसर 'जो लिंडनर' (Jo Lindner) का 30 साल की उम्र में अचानक एन्यूरिज्म से पीड़ित होने के बाद निधन हो गया. उनके दुखद निधन ने उनके करीबियों को झकझोर कर रख दिया है. बता दें कि, जो लिंडनर जर्मनी से थे और सोशल मीडिया पर उनका "जोएस्थेटिक्स" के नाम से उकाउंट भी था. जो की इंस्टाग्राम पर काफी फैन फॉलोइंग भी थी. आज उनके निधन की खबर सुनने के बाद फैंस काफी दुखी हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. मीडिया के अनुसार, बॉडीबिल्डर हाल के वर्षों में थाईलैंड में रह रहे थे और वहां की लाइफ के बारे में वीडियो शेयर करते रहते थे. जर्मन स्टार अपने 940,000 फैंस के लिए अपने वर्कआउट टिप्स के साथ-साथ अपने डाईट की भी टिप्स शेयर करते रहते थे. जो लिंडनर साउथ की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. 

View this post on Instagram

A post shared by NICHA (@immapeaches)

Advertisment

आपको बता दें कि, उनकी गर्लफ्रेंड ने इंस्टाग्राम पर उनकी मृत्यु की पुष्टि की और कहा कि उनकी कल एन्यूरिज्म से मृत्यु हो गई. यह बेशक उनके लिए बड़े ही दुख का पल है. 
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'कल उनका एन्यूरिज्म के कारण निधन हो गया.. मैं उनके साथ कमरे में थी.. उन्होंने मेरे गले में वह हार पहनाया जो उन्होंने मेरे लिए बनाया था.. इसके बाद.. हम बस गले लगकर लेटे हुए थे. 4 बजे जिम में नोएल से मिलने जाने के समय का इंतजार कर रही हूं .. वह मेरी बाहों में था .. यह बहुत तेजी से हो रहा है .. 3 दिन पहले उसने कहा था कि उसकी गर्दन में दर्द है ....हमे इसका पता तब चला जब बहुत देर हो चुकी थी."

यह खबर सुनने के बाद उनके सभी फॉलोअर्स सदमे में हैं और वे स्टार के इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपने शोक संदेश भेज रहे हैं. 

यह भी पढ़ें - Tiger-Disha: ब्रेकअप के बाद पहली बार साथ दिखे टाईगर और दिशा, देखें Photos

आखिर क्या है एन्यूरिज्म 
यह एक बेहद खतरनाक बिमारी है जिसे हिंदी में धमनी विस्फार या धमनीस्फीति के नाम से जाना जाता है. इंडिया में लोग इस बीमारी के बारे में कापी कम जानते हैं, जिस कारण हर साल कई लोग इसका शिकार बनते हैं. 

YouTube star Jo Lindner news-nation Bodybuilding Youtuber Joesthetics news nation tv Nicha
Advertisment