ग्रैमी अवॉर्ड विनर जस्टिन बीबर बुधवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पर्पज वर्ल्ड टूर के तहत अपना जलवा बिखेरेंगे। उनके कॉन्सर्ट के लिए जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। वहीं बीबर मुंबई पहुंच गए हैं और सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।
बीबर मंगलवार रात को मुंबई पहुंचे। वह अपने पूरे क्रू के साथ कलीना एयरपोर्ट पर चार्टर्ड फ्लाइट से उतरे। वहीं एयरपोर्ट के बाहर फैंस की भारी भीड़ जुटी हुई थी। बाहर निकलते ही वह सीधे अपनी कार में बैठ गए और होटल पहुंचे।
ये भी पढ़ें: जस्टिन बीबर इंडिया: पॉप सिंगर की डिमांड पर अमूल ने कार्टून जारी कर ली चुटकी.. आप भी देखें कैसे
शेरा संभाल रहे हैं सुरक्षा की जिम्मेदारी
सोशल मीडिया पर जस्टिन बीबर का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा भी नजर आ रहे हैं। वह बखूबी बीबर की सुरक्षा भी कर रहे हैं।
45 हजार लोगों के आने की उम्मीद
खबरों के मुताबिक, बीबर को लाइव देखने के लिए करीब 45 हजार लोग स्टेडियम पहुंचेंगे। ऐसे में पॉप सिंगर की सुरक्षा के लिए करीब 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
रात 8 बजे जस्टिन स्टेज पर मचाएंगे धमाल
जस्टिन बीबर के शेड्यूल की बात करें तो सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक प्रोग्राम चलेगा। हालांकि जस्टिन स्टेज पर धमाल मचाने के लिए रात 8 बजे आएंगे। 25 डांसर की टीम भी उनके साथ रहेगी। जस्टिन पर्पज नाम के एल्बम के गानों पर करीब 90 मिनट तक परफॉर्म करेंगे। इसके अलावा उनके हिट गानें 'बेबी' और 'लव योरसेल्फ' भी सुनने को मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा गया था जस्टिन बीबर का ये गाना...जानें 10 खास बातें
वेबसाइट एबीपी के अनुसार 11 और 12 मई को बीबर दिल्ली, जयपुर और आगरा जाएंगे।
सोने-चांदी के प्लेट्स में खाएंगे खाना
जस्टिन करीब 29 राज्यों के लजीज खानों का स्वाद चखेंगे। यह भी कहा जा रहा है कि सभी मेहमानों को सोने-चांदी से बनी डिनर प्लेट्स पर खाना परोसा जाएगा। इन प्लेट्स पर हर एक मेहमान का नाम देवनागरी में खुदा होगा।
ये भी पढ़ें: रिश्तों के बीच दूरियां बढ़ा रहा है फबिंग, जानिए इसके बारे में
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले कॉन्सर्ट के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसमें ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी। नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नागराल ने कहा कि लाइव शो के लिए 45,000 से ज्यादा लोगों के मौजूद होने की उम्मीद है। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा और आपातकालीन आपदा प्रबंधन के लिए करीब 500 पुलिसकर्मी और 25 अधिकारी तैनात किए गए हैं।
बीबर को हस्तियां देंगी तोहफा
वहीं बॉलीवुड हस्तियों ने भी उनके लिए कई तोहफे देने की योजना बनाई है। दिग्गज सरोद वादक अमजद अली खान उन्हें सरोद देंगे। दिग्गज डिजाइनर रोहित बल, वरुण बहल, अनामिका खन्ना, कृष्णा मेहता, अमित अग्रवाल, रिद्धिमा कपूर साहनी और मानव गंगवानी ग्रैमी पुरस्कार विजेता गायक को स्मृतिचिह्न देंगे।
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau