/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/26/poonam-pandey-36.jpg)
पूनम पांडे( Photo Credit : सोशल मीडिया)
कभी स्टाइलिश ड्रेस पहनना एक्ट्रेसेज के लिए टेढ़ी खीर साबित होता है. क्योंकि फोटोशूट में तो आसानी से किसी भी तरह की ड्रेस को संभाल लेते हैं लेकिन जब फोटोशूट के लिए निकलते हैं तो पता चलता है कि असल में उस ड्रेस को कैरी करना कितना मुश्किल होता है. हाल में पूनम पांडे के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. देखने में तो वो बहुत ही क्लासी लग रही हैं लेकिन उनका मुड़ा हुआ हाथ बता रहा था कि वह अपनी ड्रेस को लेकर कितनी कॉन्शियस हैं. उन्होंने पूरे टाइम अपने हाथ की मदद से अपने कोट को सपोर्ट किया हुआ था कि कहीं वह अपनी पोजीशन से ना हिल जाए.
ऐसे में पूनम एंबेरेसमेंट का शिकार हो सकती थीं. खुद को इसी मुश्किल से बचाने के लिए पूनम अपने कोट को हाथ से संभालती दिखीं. उन्हें लग रहा होगा कि शर्टी की जगह अगर कोई ब्रालेट या कोई और फैंसी टॉप पहना होता तो शायद वह ठीक से पोज कर पातीं. सच मानिए तो इन अनकम्फर्ट ने उनके पूरे स्टाइल पर पानी फेर दिया. क्योंकि कपड़े चाहे जैसे भी हों जचते तभी हैं जब पहनने वाला कॉन्फिडेंट दिखे. अब इस वीडियो की वजह से लोगों को मौका मिला तो उन्होंने भी जमकर हाथ साफ किया और सलाह देनी शुरू कर दी.
जनता ने दी ब्लाउज पहनने की नसीहत
दीप्ति ने लिखा, लो बहन 20 रुपए टेलर से जाकर बटन लगवा लो. आतिफ ने लिखा, भाई हाथ ऊपर-नीचे हो जाता तो काम खत्म हो जाता. जेड ने लिखा, अगली बार कोई टॉप पहन लेना...यह बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा. दानिश ने लिखा, हाथ हटा दुर्घटना घटा. बनी ने लिखा, ऐसा लग रहा है पूनम और उर्फी के बीच कोई कॉम्पिटीशन चल रहा है. प्रीति ने लिखा, कितना अनकम्फर्टेबल फील कर रही है...घर पर ही देख लेती. किशू ने लिखा, यहां तो एक से बढ़कर एक लोग हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us