/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/03/articleimg1-68.jpg)
पूनम पांडे (फोटो- IANS)
फिल्म जगत में कुछ ऐसी एक्ट्रेस है जो भले ही सिल्वर स्क्रीन से दूर हो लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर किसी न किसी कारण से सुर्ख़ियों में छाई रहती है। कई बार ऐसी घटनाएं होती है जिसके कारण अभिनेताओं को गुस्सा आ जाता है। इसी फेहरिस्त में चर्चित सेंसेशनल मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे का नाम जुड़ गया है। दरअसल एक ऑनलाइन पोर्टल ने हेडलाइन में एक्ट्रेस को 'पोर्न स्टार' लिखा। पूनम पांडेय ने आर्टिकल शेयर करते हुए लिखा, पोर्न स्टार, एक्सक्यूज़ मी, बहुत बुरा। 'नशा' फेम एक्ट्रेस पूनम पांडे अक्सर अपने हॉट और बोल्ड अंदाज़ के कारण सुर्ख़ियों में छाई रहती हैं।
Porn Star? EXCUSE ME... That's Really Bad.. https://t.co/2ZtJWs6uyH
— Poonam Pandey (@iPoonampandey) September 3, 2018
पिछले महीने दुबई की सैर पर निकली एक्ट्रेस ने हाल ही में एक वीडियो शेयर की जिसमें वे थिरकती हुईं नज़र आईं।
और पढ़ें: दिल की पिच पर निम्रत कौर ने रवि शास्त्री को किया क्लीन बोल्ड, इतने सालों से कर रहे हैं डेट
बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब ऐसा मामला सामने आया हो। कुछ महीने पहले अर्जुन कपूर ने एक बड़े पोर्टल को जान्हवी के बारे में भद्दी हेडलाइन देने पर लताड़ा था। अनुष्का शर्मा ने भी एक बंगाली पोर्टल को परसनल लाइफ के बारे में बिना जाने लिखने पर जमकर खदेड़ा था।
Source : News Nation Bureau