पिछले साल सार्वजनिक रूप से शराब पीने की अपनी लत का खुलासा करने वाली अभिनेत्री-फिल्मकार पूजा भट्ट का कहना है कि वह इससे छुटकारा पाने की राह पर हैं और उन्होंने पिछले आठ महीनों से शराब को छुआ तक नहीं है।
जा ने सोमवार को एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, 'आज शराब छोड़े हुए मुझे आठ महीने हो गए। लंबा रास्ता तय किया है, बाकी की यात्रा करनी है।'
पूजा ने पिछले साल क्रिसमस पर शराब पीना छोड़ा था और कई सार्वजनिक मंचों पर इस बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था,' मैंने शराब पीना इसलिए छोड़ दिया क्यूंकि मुझे लगने लगा था कि मैं इस लत की आदी हो गई हूं। इससे बाहर आने का रास्ता मुझे खुद निकालना था।'
इसे भी पढ़ें: सीबीएफसी ने बगैर कट पास की अरविंद केजरीवाल पर बनी फिल्म
पूजा को आखिरी बार बतौर कलाकार 2001 में आई फिल्म 'एवरीबडी से आई एम फाइन' में देखा गया था। फिलहाल पूजा दोबारा से पर्दे पर वापसी करने को तैयार है। वो एक्नॉमिस्ट अभीक बरूआ की क्राइम नॉवेल 'सिटी ऑफ डेथ' के रूपांतर पर फिल्म करने वाली है। इस फिल्म की निर्माता पूजा खुद ही है।
इसे भी पढ़ें: लव, रोमांस और ड्रामा से भरपूर रही है महेश भट्ट की जिंदगी
Source : News Nation Bureau