/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/21/22-Pooja-Bhatt-alcoholism-slid.jpg)
पिछले साल सार्वजनिक रूप से शराब पीने की अपनी लत का खुलासा करने वाली अभिनेत्री-फिल्मकार पूजा भट्ट का कहना है कि वह इससे छुटकारा पाने की राह पर हैं और उन्होंने पिछले आठ महीनों से शराब को छुआ तक नहीं है।
जा ने सोमवार को एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, 'आज शराब छोड़े हुए मुझे आठ महीने हो गए। लंबा रास्ता तय किया है, बाकी की यात्रा करनी है।'
Oh & today is 8 months of sobriety for me!Have come a pretty long way baby! Here's to the rest of the journey! 🙏👊❤️#onedayatatimepic.twitter.com/mJowIvaxys
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) August 21, 2017
पूजा ने पिछले साल क्रिसमस पर शराब पीना छोड़ा था और कई सार्वजनिक मंचों पर इस बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था,' मैंने शराब पीना इसलिए छोड़ दिया क्यूंकि मुझे लगने लगा था कि मैं इस लत की आदी हो गई हूं। इससे बाहर आने का रास्ता मुझे खुद निकालना था।'
इसे भी पढ़ें: सीबीएफसी ने बगैर कट पास की अरविंद केजरीवाल पर बनी फिल्म
पूजा को आखिरी बार बतौर कलाकार 2001 में आई फिल्म 'एवरीबडी से आई एम फाइन' में देखा गया था। फिलहाल पूजा दोबारा से पर्दे पर वापसी करने को तैयार है। वो एक्नॉमिस्ट अभीक बरूआ की क्राइम नॉवेल 'सिटी ऑफ डेथ' के रूपांतर पर फिल्म करने वाली है। इस फिल्म की निर्माता पूजा खुद ही है।
इसे भी पढ़ें: लव, रोमांस और ड्रामा से भरपूर रही है महेश भट्ट की जिंदगी
Source : News Nation Bureau