/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/10/30-padmavat.jpg)
फाइल फोटो
एक तरफ राजस्थान में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज पर वहां की सरकार बैन लगा चुकी हैं। वहीं अब गोवा में भी मूवी मुश्किल में फंसती नजर आ रही है।
जानकारी के मुताबिक, गोवा पुलिस ने सरकार से अपील की है कि राज्य में फिल्म की रिलीज पर बैन लगाया जाए। इसके पीछे पुलिस ने तर्क दिया है कि यह टूरिस्ट का सीजन चल रहा है। ऐसे में मूवी रिलीज होने पर हिंसा या विवाद हो सकता है। इससे पर्यटन उद्योग और कानून व्यवस्था प्रभावित होगी।
Goa Police writes to the state government asking that #Padmavat be not screened in Goa during peak tourist season as it will put pressure on the state's police force
— ANI (@ANI) January 10, 2018
ये भी पढ़ें: 'पद्मावत' की रिलीज को लेकर करणी सेना ने फिर दी धमकी, फिल्म पर बैन की मांग की
करणी सेना ने फिर दी धमकी
गौरतलब है कि करणी सेना ने 'पद्मावत' को रिलीज करने के सेंसर बोर्ड के फैसले का विरोध करने की धमकी दी है। सेना ने कहा है कि 12 जनवरी को सेंसर बोर्ड के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करेंगे। अगर फिल्म रिलीज हुई तो सिनेमाघरों को जला दिया जाएगा।
'पद्मावत' के 25 जनवरी को रिलीज होने की चर्चा है। कुछ दिन पहले ही सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सेंसर बोर्ड ने इसकी जानकारी दी। फिल्म में 5 जरुरी बदलाव किए गए और 'पद्मावती' नाम बदलकर 'पद्मावत' कर दिया गया।
फिल्म में नहीं लगे 300 कट्स
इस दौरान एक और खबर आई कि सेंसर ने फिल्म में करीब 300 कट्स लगाए हैं। हालांकि सेंसर बोर्ड चीफ प्रसून जोशी ने इस अफवाह को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि फिल्म में सिर्फ 5 बदलाव ही हुए हैं।
'पैडमैन' से होगी 'पद्मावत' की टक्कर
दूसरी तरफ 'पद्मावत' का क्लैश अक्षय कुमार की मूवी 'पैडमैन' से होगा। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी स्टारर 'अय्यारी' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। यह फिल्म पहले 26 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। अब 'अय्यारी' 9 फरवरी को रिलीज होगी, जो अनुष्का शर्मा की 'परी' से टकराएगी।
ये भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा का ऐसा चेहरा देखकर डर जाएंगे आप!
Source : News Nation Bureau