logo-image

एक्ट्रेस वीजे चित्रा के पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

साउथ इंडियन एक्ट्रेस वीजे चित्रा 9 दिसंबर की सुबह एक होटल में मृत पाई गई थीं. वीजे चित्रा ने चेन्नई के नसरपेट में एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी

Updated on: 15 Dec 2020, 11:39 AM

नई दिल्ली:

मशहूर अभिनेत्री वीजे चित्रा (VJ Chitra) के पति हेमंत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साउथ इंडियन एक्ट्रेस वीजे चित्रा 9 दिसंबर की सुबह एक होटल में मृत पाई गई थीं. वीजे चित्रा ने चेन्नई के नसरपेट में एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. वीजे चित्रा (VJ Chitra) की मां ने एक्ट्रेस के पति हेमंत पर आरोप लगाया था कि वह उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे, जिसके कारण वीजे चित्रा (VJ Chitra) ने आत्महत्या का कदम उठाया. 

यह भी पढ़ें: Video: सुष्मिता सेन की बेटी अलीसा ने रोहमन शॉल के साथ खेला कॉन्सेंट्रेशन गेम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीजे चित्रा (VJ Chitra) के पति हेमंत के खिलाफ धारा 306, आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस के अनुसार, वीजे चित्रा (VJ Chitra) शूटिंग पूरी करने के बाद बुधवार को रात करीब 1 बजे अपने कमरे में आई थीं. 

यह भी पढ़ें: Photo: करीना कपूर ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, बोलीं- हम दोनों साथ-साथ...

नाजराथपेट स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया था, 'होटल के मैनेजर ने बुधवार को पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 पर तड़के करीब 3.30 बजे फोन किया. फिलहाल हम उसकी मौत के कारणों की जांच कर रहे हैं.' मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वीजे चित्रा के पति हेमंत टीवी सीरियल में चित्रा द्वारा इंटीमेट सीन दिए जाने से नाराज थे. खबरों के मुताबिक, जिस दिन एक्ट्रेस ने सुसाइड की उस दिन दोनों के बीत काफी कहासुनी भी हुई थी. पुलिस एक्ट्रेस की मौत के बाद से ही हेमंत से पूछताछ कर रही थी