पोलैंड की करोलिना बिलावस्का के सिर पर सजा 2021 मिस वर्ल्ड का ताज, ऐसे दी सभी को मात

मिस वर्ल्ड 2021 (Miss World 2021 Winner) का ताज इस बार पोलैंड की करोलिना बिलावस्का (Karolina Bielawska) ने अपने नाम कर लिया है. मिस वर्ल्ड 2021 की प्रतियोगिता को प्यूर्तो रिको में आयोजित की गई थी.

मिस वर्ल्ड 2021 (Miss World 2021 Winner) का ताज इस बार पोलैंड की करोलिना बिलावस्का (Karolina Bielawska) ने अपने नाम कर लिया है. मिस वर्ल्ड 2021 की प्रतियोगिता को प्यूर्तो रिको में आयोजित की गई थी.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
model Karolina Bielawska

Karolina Bielawska( Photo Credit : Social Media)

मिस वर्ल्ड 2021 (Miss World 2021 Winner) का ताज इस बार पोलैंड की करोलिना बिलावस्का (Karolina Bielawska)ने अपने नाम कर लिया है. मिस वर्ल्ड 2021 की प्रतियोगिता को प्यूर्तो रिको में आयोजित की गई थी. जो वहां मौजूद और उससे जुड़े हुए हर सदस्य के लिए बेहद ही खास थी. हर किसी ने अपना 100 प्रतिशत ही दिया था. प्यूर्तो रिको के कोका-कोला म्यूजिक हॉल में करोलिना बिलावस्का के सिर पर मिस वर्ल्ड 2021 का ताज पहनाया गया था. जमैका की टोनी एन सिंह ने करोलिना को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया. उस दौरान करोलिना बेहद खुश नजर आईं मानों वो, जो चाहती थी वो उन्हें मिल गया था.

Advertisment

यह भी जानिए -  फिल्म द कश्मीर फाइल्स के एक्टर की मात्र किरदार निभाने से हो गई थी ऐसी हालत, सुनकर रूह कांप जाएगी

आपको बताते चले कि संयुक्त राज्य अमेरिका की श्री सैनी (Shree Saini) इस प्रतियोगिता की फर्स्ट रनर अप रहीं. वहीं. कोटे डी’आइवर की ओलिविया सेकंड स्थान पर रही थीं.  फर्स्ट रनर अप श्री सैनी भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं. भारत की तरफ से मनसा वाराणसी ने प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन वह इस खिताब पर अपना नाम करने से चूक गईं. मनसा वाराणसी टॉप 13 कंटेस्टेंट्स में शामिल थीं, लेकिन टॉप 6 में उन्हें सिलेक्ट नहीं किया गया और मिस वर्ल्ड बनने का उनका सपना टूट गया. भले ही दूसरे प्रतियोगी अपने सिर ताज ना सजा सके लेकिन वहां तक पहुंचना भी किसी जीत या ताज से कम नहीं था. 

karolina bielawska update Miss World miss world 2021 winner karolina bielawska viral Entertainment News Miss World 2021 karolina bielawska kis jgh ki hain karolina bielawska latest karolina bielawska Manasa Varanasi karolina bielawska kon hai
Advertisment