प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही बायोपिक की रिलीज डेट को बदल दिया गया है. अब ये फिल्म 5 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी. इससे पहले ये बायोपिक 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. इसी के साथ ही मेकर्स ने फिल्म का दूसरा पोस्टर भी रिलीज किया है.
फिल्म के इस पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी कई बच्चों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. फिल्म के इस पोस्टर पर कैप्शन लिखा है- देशभक्ति ही मेरी शक्ति है. फिल्म में मोदी का किरदार विवेक ओबेरॉय नजर आएंगे. फिल्म में मोदी के जीवन के सफर को दर्शाने के लिए विवेक ने नौ अलग-अलग लुक अपनाए हैं.
मोदी की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' में नरेंद्र दामोदर मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शुरुआत करने से 2014 आम चुनाव के बाद देश के 14वें प्रधानमंत्री बनने तक का सफर है.
अगर विवेक ओबरॉय के बारे में बात करे तो उन्होंने अब तक कई फिल्मों में दमदार एक्टिंग की है. कंपनी, साथिया, क्रिश ,ओमकारा उनकी कुछ शानदार फिल्मों में से एक है जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया.