प्रताप सिंह बाजवा ने आप नेताओं के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
कभी अंगूठी बेचकर चलाता था गुजारा, करोड़ों का सम्राज्य ऐसे खड़ा किया
Punjab: बेवफा प्रेमी के चक्कर में युवती ने दी जान, परिवार में पसरा मातम
ओडिशा ने पीएमकेकेकेवाई योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया शीर्ष स्थान
गांधी के बताए रास्ते पर चलते तो शायद फिलिस्तीनियों को आजादी मिल जाती : मणिशंकर अय्यर
Uttarakhand: साइकिल से जा रहे युवक पर झपटा भालू, हमले में मौत
अमेरिका और भारत में आज रात हो सकती है फाइनल डील, राजस्थान के चुरू में प्लेन क्रैश, जानें बड़े अपडेट
भारत और नामीबिया ने स्वास्थ्य और उद्यमिता के क्षेत्र में दो एमओयू पर हस्ताक्षर किए
Haryana: इस एक्सप्रेसवे पर आरामदायक होगा सफर , सिर्फ ₹112 रुपये में होटल जैसी मिलने वाली हैं सुविधाएं

PM Modi On Film Article 370: फिल्म आर्टिकल 370 पर पीएम मोदी ने कही बड़ी बात, बताया लोगों को क्या होगा फायदा

PM Modi On Film Article 370: फिल्म आर्टिकल 370 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही बड़ी बात, जानें क्या कुछ कहा

PM Modi On Film Article 370: फिल्म आर्टिकल 370 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही बड़ी बात, जानें क्या कुछ कहा

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
PM Narendra Modi Praised Film Article 370

PM Narendra Modi Praised Film Article 370 ( Photo Credit : Social Media)

PM Modi On Film Article 370: जम्मू-कश्मीर से हटाया गया  आर्टिकल 370 एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल इस बार फिल्म आर्टिकल 370 को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. खास बात यह है कि फिल्म को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. अपने एक संबोधन के दौरान उन्होंने इस फिल्म के बारे में बात की है. पीएम मोदी ने कहा कि, 'सुना है इस हफ्ते फिल्म आर्टिकल 370 (Film Article 370) आ रही है. अच्छा है इससे लोगों को इस बारे में सही जानकारी मिलेगी.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात अपने जम्मू-कश्मीर दौरे के बीच कही है. 

Advertisment

अभिनेत्री यामी गौतम को लेकर भी पीएम मोदी कही बड़ी बात
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्टिकल 370 फिल्म को लेकर रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा कि उस वक्त इस आर्टिकल को हटाने के लिए क्या कुछ हुआ इसके बारे में फिल्म के जरिए लोगों तक सही जानकारी पहुंच पाएगी. पिछले सरकारों से इसे हटाने में हमेशा रोड़े अटकाने के काम किए थे. लेकिन हमारी सरकार मेरी गारंटी थी कि हम जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाकर रहेंगे. हमने ऐसा ही किया. 

यह भी पढ़ें - Viral Video: करीना ने शाहिद को सरेआम किया Ignore, अवार्ड नाइट से वीडियो वायरल

पीएम मोदी ने कहा कि टीवी पर मैंने फिल्म का ट्रेलर भी देखा. अब दुनिया जान सकेगी कि आखिर आर्टिकल 370 कैसे हटाया गया. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मुझे फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन इससे लोगों को सच्चाई जरूर समझ आएगी. 

बता दें कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान 5 अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर को लेकर ऐतिहासिक फैसला लिया गया था और यहां से आर्टिकल 370 को हटा दिया गया था. 11 दिसंबर 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के मोदी सरकार के फैसले को बरकरार रखा था. कोर्ट ने यह माना था कि जम्मू-कश्मीर के पास देश के अन्य राज्यों से अलग कोई आंतरिक संप्रभुता नहीं है. 

उरी के डायरेक्टर ने बनाई है आर्टिकल 370
आर्टिकल 370 का निर्माण भी आदित्य धर ने किया है. इससे पहले उनकी उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक ने भी जमकर सुर्खियां बंटोरी और लोगों को काफी पसंद भी आई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इसमें उरी हमले के बाद की गई सर्जिकल स्ट्राइक को फिल्माया गया था. इस फिल्म के लिए आदित्य धर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया था. इस फिल्म में विक्की कौशल और यामी गौतम मुख्य भूमिका में थे. फिल्म आर्टिकल 370 में यामी गौतम एक बार फिर मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं. फिल्म 23 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.

Entertainment News Entertainment News in Hindi PM Narendra Modi Yami Gautam pm narendra modi acknowledges article 370 movie PM Narendra Modi Praised Film Article 370 yami gautam article 370
      
Advertisment