
अक्षय कुमार और पीएम मोदी (फोटो: ट्विटर)
अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेमकथा' रिलीज से पहले ही लोगों में काफी पॉपुलर होती जा रही है। फिल्म के ट्रेलर को 24 घंटे में 80 लाख से ज्यादा बार देखा गया। यहीं नहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तारीफ की है।
पीएम मोदी ने फिल्म के ट्रेलर को री-ट्वीट कर तारीफ करते हुए इसे स्वच्छ भारत अभियान की दिशा में एक शानदार प्रयास बताया। उन्होंने लिखा, 'स्वच्छता के संदेश को आगे ले जाने का शानदार प्रयास। स्वच्छ भारत बनाने के लिए 125 करोड़ भारतीयों को एक साथ मिलकर काम करना होगा।'
Good effort to further the message of cleanliness. 125 crore Indians have to continue working together to create a Swachh Bharat. https://t.co/C0XKPpguW7
— Narendra Modi (@narendramodi) June 12, 2017
इसे भी पढ़ें: VIDEO: जब अक्षय कुमार ने कहा- बहुत जोर से टॉयलेट आ रही है और लोग हंसने लगे...
अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर ने दिया धन्यवाद
अक्षय ने लिखा, 'आपका बहुत धन्यवाद सम्माननीय सर। उम्मीद है कि हम लोगों की मानसिकता को बदलने और एक बदलाव ला पाने में सफल होंगे।'
Thank you so much honourable Sir 🙏🏻 Hope we succeed in changing mindsets and truly making a difference. https://t.co/Tfi99tIckR
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 12, 2017
वहीं भूमि ने कहा, 'इस शुरुआत का हिस्सा होना एक सम्मान की बात है। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।'
Its an honour for us to be a part of this initiative sir. Thank you for your support. @narendramodi#swachhbharat#ToiletEkPremKathaTrailerhttps://t.co/jZCcqePF4J
— bhumi pednekar (@psbhumi) June 12, 2017
पहले भी मिल चुकी है तारीफ
पीएम मोदी से लेकर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष पहलाज निहलानी और रेल मंत्री सुरेश प्रभु तक मूवी की तारीफ कर चुके हैं।
इसे भी पढ़ें:पहलाज निहलानी अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' फिल्म के हुए कायल कहा- फिल्म होगी टैक्स फ्री
स्वचछता अभियान पर है क्रेंदित
कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा और समाज को झकझोरती यह फिल्म पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित फिल्म है।फिल्म में देशवासियों को घर में शौचालय के महत्व को बताया गया है। कॉमेडी के साथ सफाई पर ध्यान नहीं देने वालों पर व्यंग्य कसती है।
डायरेक्टर श्री नारायण सिंह की फिल्म में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर और अनुपम खेर भी अहम भूमिका में हैं।
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर
Source : News Nation Bureau