सुनवाई से पहले 'पीएम नरेंद्र मोदी' की बायोपिक के निर्माता ने सुप्रीम कोर्ट से की ये गुजारिश

सर्वोच्च न्यायालय सोमवार को चुनाव आयोग द्वारा फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' पर प्रतिबंध लगाने के खिलाफ निर्माताओं की याचिका पर सुनवाई करेगा.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
सुनवाई से पहले 'पीएम नरेंद्र मोदी' की बायोपिक के निर्माता ने सुप्रीम कोर्ट से की ये गुजारिश

फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का पोस्‍टर

फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' के निर्माता संदीप सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता महत्वपूर्ण होती है. उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय से अपनी फिल्म को एक 'राजनीतिक प्रोपेगेंडा' की तरह नहीं बल्कि 'प्रेरणादायी कहानी' के तौर पर देखने का आग्रह किया. सर्वोच्च न्यायालय सोमवार को चुनाव आयोग द्वारा फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' पर प्रतिबंध लगाने के खिलाफ निर्माताओं की याचिका पर सुनवाई करेगा.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः चुनाव आयोग ने विवेक ओबेराॅय अभिनीत फिल्‍म पीएम नरेंद्र मोदी पर रोक लगाई

संदीप सिंह ने एक बयान में कहा, "भारत के सभी नागरिकों को न्याय के लिए अपील करने का अधिकार है और एक निर्माता के तौर पर मैं वही कर रहा हूं. मेरे लिए और मेरी पूरी टीम के लिए, यह फिल्म विशेष है और हम चाहते हैं कि दुनिया इसे देखे. "

यह भी पढ़ेंः पीएम नरेंद्र मोदी के दोस्त नेतन्याहू को पांचवीं बार मिली जीत

फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. सिंह ने कहा कि 10 अप्रैल को फिल्म के प्रीमियर से कुछ घंटे पहले चुनाव आयोग द्वारा फिल्म पर पाबंदी लगाने की नोटिस पाकर वे स्तब्ध रह गए.सिंह ने कहा, "मैं यहां देश के सर्वोच्च न्यायालय से इस फिल्म को रिलीज करने की इजाजत देने की अपील कर रहा हूं.

हमारे जैसे विविधतापूर्ण लोकतंत्र में, यह आज के समय में और ज्यादा महत्वपूर्ण है कि हम सभी को अभिव्यक्ति की आजादी दी जाए. हमारी फिल्म राजनीतिक प्रोपेगेंडा नहीं है. यह केवल एक प्रेरणादायी कहानी है. मैं अदालत से इसे एक बार देखने का आग्रह करता हूं. "सिहं ने कहा, "न्यायालय का जो भी आदेश होगा, हम उसका पालन करेंगे. हम सभी नियमों और निर्देशों का पालन करेंगे. हम कानून के विरुद्ध नहीं जाएंगे. "

Source : IANS

election commission PM Narendra Modi biopic BJP Vivek Oberoi PM Narendra Modi
      
Advertisment