प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने मंगलवार यानी आज दिल्ली के पांच सितारा होटल में शादी की रिसेप्शन पार्टी रखी. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की. पीएम मोदी ने प्रियंका और निक को उनकी नई जिंदगी के लिए बधाई दी.
अपनी रिसेप्शन पार्टी में प्रियंका चोपड़ा बेहद ही प्यारी लग रही थी. प्रियंका चोपड़ा ने सिल्वर रंग का लहंगा पहन रखा था, वहीं निक जोनस ने ब्लू कल का वेलवेट सूट पहना हुआ था.

प्रियंका के रिसेप्शन पार्टी में प्रियंका और निक के परिवारवाले भी शामिल हुए.पार्टी में पहुंच तमाम लोग बेहद ही स्टाइलिश नजर आ रहे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी में सफेद रंग के कुर्ता-पयजामा के साथ ब्लैक रंग का जैकेट पहन रखा था. इस दौरान पीएम मोदी ने निक और प्रियंका के साथ फोटोज भी खिंचवाई.

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी जोधपुर के उम्मेद भवन में हुई थी. दोनों ने 1 दिसंबर को क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी की फिर इसके बाद 2 दिसंबर को हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लिए थे.