संसद के बजट सत्र के दौरान गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देर शाम सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव रखा. पीएम मोदी ने अपने अभिभाषण में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इस दौरान पीएम मोदी ने गरीबी को लेकर दो बॉलीवुड गानें- मंहगाई डायन खाए जात है और मंहगाई मार गई का जिक्र किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये किस फिल्म का है और इसका इतिहास क्या रहा है.
Advertisment
रोटी कपड़ा और मकान- मनोज कुमार की दमदार एक्टिंग से सजी फिल्म रोटी, कपड़ा और मकान को खुद मनोज कुमार ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड फिल्म फेयर ने दिया था. इस फिल्म के गाने काफी फेमस हुए लेकिन मंहगाई मार गई गाने को लोगों ने काफी हसंद किया.
PM Modi in Lok Sabha: Two songs became very popular, 'Baaki kuch bacha to mehengayi maar gayi' and 'mehengai dayen khaaye jaat hai' both these songs were in who's tenure? First during Indira ji, and second during remote control Govt. Inflation and Congress have a strong bond pic.twitter.com/Wpkd2hX7KJ
इस फिल्म में कई दमदार डायलॉग्स भी थे जो किसी के भी दिल में देशभक्ति का जोश भर देंगे. जैसे- ये मत सोचो कि देश तुम्हें क्या देता है... सोचो ये कि तुम देश को क्या दे सकते हो...
महंगाई डायन खाय जात है- साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म पीपली लाइव का गाना मंहगाई डायन खाय जात है जो देश में बढ़ती हुई मंहगाई के दर्द को बयां करती है.
हर महीना उछलै पेटरोल, डीजल का भी बढ़ गया मोल शक्कर का भी बढ़ गया मोल उसमें बासमती चावल धान मारी जात है महंगाई डायन खाए जात है