बॉलीवुड की 'मस्तानी' दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अभिनेता रणवीर सिंह से शादी रचाई. अपने पति रणवीर को लेकर दीपिका का कहना है कि अपनी ऊर्जा व चंचलता के लिए पहचाने जाने वाले रणवीर की शख्सियत का एक पहलू उनका शांत स्वभाव भी है. शादी के बाद 'जीक्यू' मैगजीन को दिए पहले साक्षात्कार में दीपिका ने रणवीर, अपने वेडिंग लुक और भविष्य की योजनाओं के बारे में बात की. दीपिका उन कुछ लोगों में से हैं जो रणवीर का चमक-दमक और बड़बोलेपन से परे अलग पहलू देख पाती है.
अभिनेत्री से जब पूछा गया कि वह किस तरह के स्वभाव के हैं तो उन्होंने कहा, "वह संवेदनशील, बेहद भावुक, बहुत बुद्धिमान हैं और कभी-कभी बच्चों जैसे बन जाते हैं. इसका यह मतलब नहीं कि उनमें हमेशा नजर आने वाली चंचलता, ऊर्जा उनके व्यक्तित्व का हिस्सा नहीं है, लेकिन उनका शांत स्वभाव भी उनके व्यक्तित्व का एक अन्य पहलू है."
दीपिका ने कहा कि रणवीर का बौद्धिक स्तर जबरदस्त है लेकिन वह संवेदनशील भी हैं. साल 2019 की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह उनके लिए चुनौतीपूर्ण होने वाला है क्योंकि वह मेघना गुलजार की अगली फिल्म (तेजाब हमले की शिकार पीड़िताओं के बारे में) में बतौर निर्माता व अभिनेत्री काम कर रही हैं और उनके ऊपर अब घर की जिम्मेदारी भी है.
अगर रणवीर के बारे में बात करें तो 28 दिसंबर को उनकी फिल्म सिंबा रिलीज हो रही है. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म में रणवीर पुलिस ऑफिसर भालेराव के किरदार में दिखेंगे. वहीं इसमें सारा अली खान, रणवीर की गर्लफ्रेंड के रोल में हैं. सोनू सूद फिल्म में विलेन के रोल में दिखाई देंगे. फिल्म में अजय देवगन कैमियो रोल में दिखेंगे.