#HappyBirthdayTaimur: पटौदी पैलेस में शुरु हुआ तैमूर के पहले बर्थ डे का जश्न, तस्वीरें वायरल

करीना कपूर और सैफल अली खान के बेटे तैमूर का आज पहला जन्मदिन है।

करीना कपूर और सैफल अली खान के बेटे तैमूर का आज पहला जन्मदिन है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
#HappyBirthdayTaimur: पटौदी पैलेस में शुरु हुआ तैमूर के पहले बर्थ डे का जश्न, तस्वीरें वायरल

तैमूर अली खान (फाइल फोटो)

करीना कपूर और सैफल अली खान के बेटे तैमूर का आज पहला जन्मदिन है। इस बर्थडे की चर्चा पिछले का काफी समय से सुर्खियों में थी।

Advertisment

हालांकि करीना और सैफ तैमूर का पहला बर्थडे मीडिया वालों के कैमरे की लाइट्स से दूर शाही अंदाज में दिल्ली में अपने पटौदी पैलेस मना रहे है। इस बर्थडे में दोनों परिवार के लोग ही मौजूद रहेंगे।

पटौदी पैलेस में तैमूर के जन्मदिन का जश्न भी शुरू हो चुका है। जिसकी झलक सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो से साफ दिखती है।

बर्थडे मनाने के लिए मुबंई से दिल्ली पहुंची करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सेलीब्रिशेन की तस्वीरें शेयर की। 

#family💚#bondingtime#chillyevenings #pataudidiaries

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on Dec 19, 2017 at 9:06am PST

#sisterlove👭#nowandforever❤️💚#girlpower #christmasfeels#birthdayeve#pataudidiaries

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on Dec 19, 2017 at 9:09am PST

 इसे भी पढ़ें: अबराम और आराध्या ने स्कूल में किया डांस, देखें VIDEO

बर्थडे सेलिब्रिशन से पहले तैमूर ने पटौदी पैलेस में ट्रैक्टर की सवारी का भी मजा लिया। सैफ जहां गोद में तैमूर को लिए ड्राइविंग सीट संभाले हुए हैं वहीं करीना, उनकी मां बबीता और बहन करिश्मा अपने दोनों बच्चों के साथ नजर आ रही है।  

ट्रैकटर की सवारी से पहले सैफ ने तैमूर को घुड़सवारी भी कराई थी। करिश्मा ने एक और तस्वीर शेयर किया है जिसमें पटौदी नवाब सैफ अपने बेटे तैमूर को लेकर घुड़ सवारी कर रहे हैं। वहीं करीना भी उनके साथ है।

#familytime👪

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on Dec 18, 2017 at 5:10am PST

इसे भी पढ़ें:11 महीने के तैमूर को पापा सैफ अली खान ने गिफ्ट की 1.30 करोड़ की कार

Source : News Nation Bureau

Taimur Ali Khan
Advertisment