/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/12/tiger-zinda-hai-7593-32.jpg)
Salman Khan( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) साल की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं. यह फिल्म इस साल दीवाली के मौके पर स्क्रीन पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है. शाहरुख खान की पठान के बाद, एक्शन जॉनर के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि भाईजान पर्दे पर क्या लेकर आते हैं. कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर यह फिल्म एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर होने जा रही है. साथ ही अब सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
आपको बता दें कि, हाल ही में इमरान और कैटरीना का एक सीन ऑनलाइन सामने आया था. इस सीन ने फैंस की एक्साईटमेंट को और बढा दिया है.साथ ही, अब सोशल मीडिया पर सलमान और कैट की पर्दे के पीछे की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. टाइगर 3 की टीम फिलहाल एक्शन सीन्स की शूटिंग में बिजी हैं.
MegaStar #SalmanKhan Latest from the sets of #Tiger3 he is back with the bang now ready for the mission he is coming soon on Diwali 2023 Salman Bhai
— Being_Devil😈SKF (@Devil_skf82) March 11, 2023
India's Biggest All Time Blockbuster Film Loding... #Tiger3pic.twitter.com/VzMT5B9R1H
लीक हुई तस्वीरों में फैंस के रिएक्शन
वायरल फोटो को शेयर करते हुए एक ट्वीट में लिखा है: "मैं बस इतना कह सकता हूं कि # टाइगर 3 के सेट से लीक हुई ये तस्वीरें पहले से ही ब्लॉकबस्टर वाइब्स दे रही हैं. लगभग 80% फिल्म वास्तविक स्थानों पर शूट की गई है. शाहरुख के विपरीत, #SalmanKhan नजर आ रहे हैं. अपने स्टंट खुद करते हैं." एक अन्य फैन ने लिखा, "मेगास्टार #सलमान खान # टाइगर 3 के सेट से. वह धमाके के साथ वापस आ गए हैं. अब मिशन के लिए तैयार हैं. भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म लोड हो रही है." एक अन्य फैन ने भविष्यवाणी की, "शूटिंग के दौरान #Tiger3 से तस्वीरें. #Tiger3 में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस होने वाले हैं. बॉक्स ऑफिस पर आग लग जाएगी."
जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, इस सलमान खान और कैटरीना कैप स्टारर इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी भी अपने जलवे बिखेरते नजर आने वाले हैं.