अनुष्का शर्मा की फिल्म 'फिल्लौरी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में अनुष्का भूतनी दुल्हन बनी हैं। फिल्म में भूतनी की आखिरी इच्छाअधूरी रह जाती है इसलिए वह भटक रही है। फिल्म के हीरो को अनुष्का की आत्मा दिखाई देती है। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है।
Advertisment
वहीं एक्टर रणवीर सिंह ने फिल्लौरी का ट्रेलर देखने के बाद अनुष्का को ट्विटर पर भूतनी लिखा, साथ ही यह भी लिखा कि ट्रायल के लिए जरूर बुलाना। वहीं अनुष्का ने भी ट्वीट कर रणवीर की बात का जवाब दिया, अनुष्का ने लिखा थैंक्यू जरूर बुलाउंगी। सिर्फ रणवीर ही नहीं बॉलीवुड के कई स्टार्स ने फिलौरी का ट्रेलर देखने के बाद ऐसे ही कई मजेदार ट्वीट किए हैं। शाहरुख ने भी ट्विटर पर लिखा कि वह पैदाइशी भूत हैं।
बता दें कि फिल्लौरी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में अनुष्का के अलावा पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ दिखाई देंगे। फिल्म की कहानी पंजाब के फिल्लौर की है। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पंजाब में की गई है।बतौर निर्माता यह अनुष्का दूसरी फिल्म हैं। अनुष्का ने साल 2015 में फिल्म एनएच-10 के साथ इंडस्ट्री में निर्मिता के तौर पर कदम रखा था।