/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/07/89-AnushkaSharma.jpg)
अनुष्का शर्मा (फाइल फोटो)
अनुष्का शर्मा की फिल्म 'फिल्लौरी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में अनुष्का भूतनी दुल्हन बनी हैं। फिल्म में भूतनी की आखिरी इच्छाअधूरी रह जाती है इसलिए वह भटक रही है। फिल्म के हीरो को अनुष्का की आत्मा दिखाई देती है। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है।
वहीं एक्टर रणवीर सिंह ने फिल्लौरी का ट्रेलर देखने के बाद अनुष्का को ट्विटर पर भूतनी लिखा, साथ ही यह भी लिखा कि ट्रायल के लिए जरूर बुलाना। वहीं अनुष्का ने भी ट्वीट कर रणवीर की बात का जवाब दिया, अनुष्का ने लिखा थैंक्यू जरूर बुलाउंगी। सिर्फ रणवीर ही नहीं बॉलीवुड के कई स्टार्स ने फिलौरी का ट्रेलर देखने के बाद ऐसे ही कई मजेदार ट्वीट किए हैं। शाहरुख ने भी ट्विटर पर लिखा कि वह पैदाइशी भूत हैं।
Awesome! Lovely trailer! So Fresh! 😍✨✨✨✨
(Trial ke liye bulana, Bhootni!) 👻 https://t.co/0j4sp0TqQl
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) February 6, 2017
🙏🏼thank you 🙏🏼 https://t.co/OdrFGZk8lL
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 7, 2017
ये भी पढ़ें: Phillauri Trailer: अनुष्का शर्मा बनी भूतनी दुल्हन, दिलजीत ने जीता सबका दिल
Thank you PC 😘❤️🙏🏼 https://t.co/HS8F0LMV0g
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 7, 2017
Thank you PC 😘❤️🙏🏼 https://t.co/HS8F0LMV0g
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 7, 2017
बता दें कि फिल्लौरी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में अनुष्का के अलावा पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ दिखाई देंगे। फिल्म की कहानी पंजाब के फिल्लौर की है। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पंजाब में की गई है।बतौर निर्माता यह अनुष्का दूसरी फिल्म हैं। अनुष्का ने साल 2015 में फिल्म एनएच-10 के साथ इंडस्ट्री में निर्मिता के तौर पर कदम रखा था।
ये भी पढ़ें: 'नाम शबाना' के पोस्टर पर ये क्या बोल गए अक्षय कुमार
Source : News Nation Bureau