तमिल फिल्म Petta के डायरेक्टर ने क्यों कहा, दक्षिण भारतीय लगते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी?

तमिल फिल्म 'पेट्टा' के निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज को पूरा विश्वास है कि हिंदी फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी रजनीकांत अभिनीत फिल्म में एक दक्षिण भारतीय किरदार निभा सकते हैं.

तमिल फिल्म 'पेट्टा' के निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज को पूरा विश्वास है कि हिंदी फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी रजनीकांत अभिनीत फिल्म में एक दक्षिण भारतीय किरदार निभा सकते हैं.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
तमिल फिल्म Petta के डायरेक्टर ने क्यों कहा, दक्षिण भारतीय लगते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी?

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (फाइल फोटो)

तमिल फिल्म 'पेट्टा' के निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज को पूरा विश्वास है कि हिंदी फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी रजनीकांत अभिनीत फिल्म में एक दक्षिण भारतीय किरदार निभा सकते हैं.

Advertisment

रजनीकांत के प्रशंसक सुब्बाराज नवाजुद्दीन के काम और उनकी बहुमुखी प्रतिभा को भी पसंद करते हैं. पेट्टा तमिल में गुरुवार को रिलीज होगी और इसका हिंदी संस्करण अगले दिन रिलीज होगा.

ये भी पढ़ें: Gully Boy Trailer: रैपर के अवतार में छा गए रणवीर सिंह, आलिया भट्ट के तेवर देख रह जाएंगे दंग

फिल्म की रिलीज से पहले घबराहट के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, 'हां, अब अंतिम चरण में हैं. मैं बेचैन और आतुर हूं. ये बहुत मिले-जुले भाव हैं. लेकिन मेरे लिए इस समय सबसे बड़ी बात दर्शकों के साथ जाकर फिल्म देखना है. मैंने थिएटर में रजनी सर के प्रशंसकों के साथ जा रहा हूं क्योंकि मैं 'पेट्टा' फिल्म निर्माता के तौर पर नहीं बल्कि एक प्रशंसक के तौर पर देखूंगा.'

उन्होंने कहा, 'मैं उनकी (रजनीकांत) सारी फिल्में पहले दिन देखता हूं. अब मैं अपनी खुद की फिल्म रजनी सर के साथ देखूंगा.'

ये भी पढ़ें: मनोज कुमार ने शत्रुघ्न सिन्हा के बेटों का किया था नामकरण, 'द कपिल शर्मा शो' में खोला ये राज

नवाजुद्दीन के बारे में पूछने पर उन्होंने खुश होते हुए कहा, 'मैं उनका बड़ा प्रशंसक हूं. मेरे हिसाब से, वे दक्षिण भारतीय लगते हैं. मुझे विश्वास था कि वे एक दक्षिण भारतीय किरदार निभा सकते हैं. वे तमिल संवादों को लेकर चिंतित थे. वे तमिल संवादों को भाव के साथ बोलने के लिए बहुत मेहनत कर रहे थे. लेकिन उन्होंने अपने संवादों का तमिल संस्करण में अनुवाद नहीं किया.'

Source : IANS

Nawazuddin Siddiqui Karthik Subbaraj petta director
Advertisment