अभिनेत्री स्वरा भास्कर समेत इन लोगों के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर

अभिनेत्री स्वरा भास्कर की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद अब उनके खिलाफ कोर्ट में अर्जी दायर की गई है.

अभिनेत्री स्वरा भास्कर की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद अब उनके खिलाफ कोर्ट में अर्जी दायर की गई है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अभिनेत्री स्वरा भास्कर समेत इन लोगों के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर

actress swara bhaskar( Photo Credit : (फाइल फोटो))

अभिनेत्री स्वरा भास्कर की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद अब उनके खिलाफ कोर्ट में अर्जी दायर की गई है. दिल्ली हिंसा मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल कर दी गई है.  दरअसल, वकील संजीव कुमार ने दिल्ली हाईकोर्ट में स्वरा भास्कर समेत हर्ष मन्दर, अमानतुल्ला खान और रेडियो जॉकी सायमा के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए पुलिस को निर्देश देने की मांग की है. संजीव कुमार की ओर से दाखिल याचिका में दिल्ली में भड़की हिंसा की जांच NIA से कराने की मांग की गई है.

Advertisment

वहीं बता दें कि बिहार में 'विधान बचाओ नागरिकता बचाओ' महारैली की तैयारी अंतिम चरण में है. पटना के गांधी मैदान में 27 फरवरी को लेफ्ट की होने वाली रैली में फिल्म जगत के भी कई सितारे जुड़ेंगे. कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) की रैली में सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े युवा चेहरे समेत बॉलीवुड की हस्तियां शामिल होंगी.

अभिनेत्री स्वरा भास्कर, अभिनेता प्रकाश राज, सुशांत सिंह और निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप शामिल हैं. इसके अलावा पटना की रैली में पहली बार एएसआईएफ (ASIF) की नेता और जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईसी घोष भी शिरकत करेंगी. ये सभी गांधी मैदान में आयोजित 'सभा' को संबोधित करेंगे.

और पढ़ें: 'मैं 2010 में 15 साल की थी' कहने पर ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर

गौरतलब है कि बुधवार को इंटेलिजेंस ब्यूरो के सिक्योरिटी असिसटेंट का शव चांदबाग में एक नाले से बरामद किया गया था. इसी पर स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया था. वहीं  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) को दंगा ग्रस्त उत्तर पूर्व दिल्ली में सामान्य स्थिति बहाल करने का जिम्मा दिया है. इन दंगों में 27 लोगों की मौत हो चुकी है. 

delhi-violence delhi swara bhaskar Delhi High Court RJ Sayema
Advertisment