New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/13/prakash-javadekar-corona-virus-34.jpg)
प्रकाश जावड़ेकर( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
प्रकाश जावड़ेकर( Photo Credit : फाइल फोटो)
केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के बीच टीवी धारावाहिकों और फिल्मों (Movies) की शूटिंग को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं. इसकी जानकारी केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने दी. उन्होंने कहा कि फिल्मों और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग अब फिर से शुरू की जा सकती है, घोषणा करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है. प्रकाश जावड़ेकर ने आगे कहा कि, लेकिन इस दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पूरा पालन करना होगा.
दरअसल, कोरोना वायरस (Corona virus) के बढ़ते केस को देखते हुए धारावाहिकों और फिल्मों और की शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी. हालांकि, अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान कुछ धारावाहिकों और फिल्मों की शूटिंग फिर से शुरू की गई.
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, कैमरे पर रिकॉर्ड किए जा रहे लोगों को छोड़कर सभी लोगों को सामाजिक दूरी और मास्क पहनने के नियम का पालन करना होगा. जावड़ेकर ने कहा, एसओपी शूट स्थानों और कई कार्य करने की जगहों पर पर्याप्त दूरी को सुनिश्चित करता है. साथ ही इसमें स्वच्छता, भीड़ मैनेजमेंट और सुरक्षा के सामान होना जरूरी हैं.
Today @MIB_India have released a detailed SOP for resuming work in the media production industry. The general principles behind the SOP will help create a safe working environment for cast and crew in the industry. pic.twitter.com/UU0NbqONeO
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) August 23, 2020
इन नियमों का पालन करना होगा
Source : News Nation Bureau