Advertisment

'आज इतने कपड़े कैसे...?' Urfi Javed को इस लुक में देख हैरान हुए लोग

उर्फी जावेद (urfi Javed) को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. हर आए दिन वह अनोखे कपड़े पहनकर सामने आती हैं और अपने लुक को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं.

author-image
Apoorv Srivastava
New Update
urfi javed 12

People were surprised to see Urfi Javed in this look( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

उर्फी जावेद (urfi Javed) को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. हर आए दिन वह अनोखे कपड़े पहनकर सामने आती हैं और अपने लुक को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. सेफ्टी पिन के साथ क्लिपिंग ड्रेस मटेरियल से लेकर मिरर-स्टडेड आउटफिट पहनने तक, वह अपनी इच्छानुसार कुछ भी पहन सकती हैं. अपने बोल्ड फैशन स्टाइल के कारण, उर्फी को नेटिज़न्स द्वारा हर बार बेरहमी से ट्रोल किया जाता है क्योंकि वह साधारण कपड़े  कभी नहीं पहनती हैं. लेकिन इस बार एक पार्टी में वो ऐसे लुक में दिखीं जिसकी उम्मीद करना भी मुश्किल हैं. आपको बता दें की झलक दिखला जा पार्टी में, वह एक खूबसूरत ड्रेस पहने नजर आई थीं, जिसने इंटरनेट यूजर्स के होश उड़ा दिए. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

इंटरनेट सेंसेशन क्वीन उर्फी जावेद (Urfi Javed) के लिए नेटिज़न्स द्वारा ट्रोल होना कोई नई बात नहीं है. हालांकि, कल उन्होंने एक प्लंजिंग नेकलाइन वाली ब्लैक ड्रेस पहनी थी.साथ ही उर्फी ने डेवी मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया और रेट्रो डिटेलिंग के साथ अपने बालों को स्लीक बन में बांधा था.

यह भी पढें - Janhvi Kapoor के इस लुक ने मचा दिया इंटरनेट पर बवाल, फोटोज हुई वायरल

आपको बता दें की, झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Jaa) के अपने  रेड कार्पेट लुक में उर्फी  जावेद बेहद खूबसूरत लग रही थी. हालाांकि, नेटिज़न्स को विश्वास नहीं हो रहा था कि उर्फी कभी 'सामान्य' कपड़े पहन सकती हैं और बड़े पैमाने पर उनकी ट्रोलिंग  शुरू कर दी गई थी. एक यूजर ने लिखा, “आज इतने सारे कपड़े केसे”, दूसरे ने कमेंट किया, “आज कपड़े मिल गए”. एक नेटिज़न ने लिखा, "इंसानों वालें कपड़े भी हैं इसके पास". जबकि एक अन्य इंटरनेट यूजर ने उनके मेन्टल हेल्थ का मज़ाक उड़ाया और लिखा, “आज उसने अपना मेंटल की दावा ले ली है. थोडा कंडीशन में ही लग रही है”.भले ही उर्फी जावेद के लिए यह कोई नई बात नहीं है, लेकिन वह हमेशा ट्रोल्स को पॉजिटिव तरीके से लेती हैं और उन पर कोई ध्यान नहीं देती हैं.

urfi javed funny video urfi javed hot look Urfi Javed family urfi javed Chahatt Khanna Urfi Javed urfi javed reels urfi javed age latest urfi javed news rfi javed bold urfi javed new dress @urfi javed bigg boss video
Advertisment
Advertisment
Advertisment