Advertisment

कंगना ने तापसी पर कसा तंज, कहा- जब लोग दूसरों का मजाक बनाते हैं तो उन्हें अपनी आलोचना..

फिल्म जजमेंटल है क्या को प्रकाश कोवेलामुडी ने डायरेक्ट किया है. तो वहीं इसे एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
कंगना ने तापसी पर कसा तंज, कहा- जब लोग दूसरों का मजाक बनाते हैं तो उन्हें अपनी आलोचना..

कंगना रनौत

Advertisment

अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी बहन रंगोली चंदेल के उस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें रंगोली ने अभिनेत्री तापसी पन्नू की आलोचना करते हुए कहा था कि लोगों को खुद की आलोचना के लिए तैयार रहना चाहिए. तापसी ने कुछ समय पहले 'जजमेंटल है क्या' के ट्रेलर के बारे में ट्वीट किया था, "ये बहुत अच्छा है, इससे हमेशा से बड़ी उम्मीदें थी और यह उन उम्मीदों पर बिल्कुल खरा है."

लेकिन रंगोली को यह पसंद नहीं आया कि 'गेम ओवर' की अभिनेत्री ने ट्वीट में कंगना का जिक्र नहीं किया और उन्होंने ट्वीट किया, "कुछ लोग कंगना को कॉपी कर के ही अपनी दुकान चलाते हैं, लेकिन कृपया नोट कीजिए कि उन्होंने कभी भी उसको स्वीकार नहीं किया, ट्रेलर की तारीफ में उन्होंने कंगना का जिक्र तक नहीं किया. आखिरी बार मैंने सुना था कि तापसी जी ने कहा था कि कंगना को दोहरे फिल्टर की जरूरत है और तापसी जी आपको भी कंगना की सस्ती कॉपी बनना बंद कर देना चाहिए."

यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन की आवाज में रिलीज हुआ सुपर 30 का Question Mark सॉन्ग

कंगना से उनकी बहन की ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मैं अपनी बहन की प्रवक्ता नहीं हूं, अपने विचारों को अभिव्यक्त करने का उसका मौलिक अधिकार है. वह किसी अन्य के ट्विटर वॉल पर जाकर नहीं लिखतीं. अगर लोगों को उसका लिखा पसंद नहीं आता तो उन्हें उसके ट्वीट नहीं पढ़ने चाहिए."

अभिनेत्री ने आगे लिखा, "वह किसी के दरवाजे की घंटी बजाकर अपने ट्वीट्स पढ़ने के लिए नहीं कहती, इसलिए वह जो चाहती है उसे लिखने दीजिए. लोग तो अपने ट्विटर पर अपनी अश्लील तस्वीरें साझा करते हैं, वह तो सिर्फ अपनी राय साझा कर रही है."

यह भी पढ़ें: Exclusive: किस एक्टर को नंगा करके पीटना चाहती है कंगना रनौत!

कंगना ने कहा कि जब लोग दूसरों का मजाक बनाते हैं तो उन्हें अपनी आलोचना के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा, "किसी का मजाक बनाने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन उसे बदले में ऐसी आलोचना सहने के लिए खुद भी तैयार रहना चाहिए. जब दूसरा व्यक्ति उनकी आलोचना करता है तो वे सहन क्यों नहीं कर पाते?"

फिल्म जजमेंटल है क्या को प्रकाश कोवेलामुडी ने डायरेक्ट किया है. तो वहीं इसे एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं. ये दूसरी बार है जब कंगना, राजकुमार राव के साथ काम कर रही हैं. इससे पहले दोनों ने साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म क्वीन में काम किया था. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म 26 जुलाई 2019 को रिलीज हो रही है.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

people rangoli-chandel Rajkummar Rao Kangana Ranaut Criticism Judgemental Hai Kya
Advertisment
Advertisment
Advertisment