VIDEO: पायल रोहतगी ने स्वरा भास्कर पर साधा निशाना, कहा- रोहिंग्या लगती है

स्‍वरा को उनके इस वीडियो के लिए लोग लगातार ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने उन्‍हें ट्रोल करते हुए लिखा, 'अगर तेरे पास पासपोर्ट नहीं है तो विदेश कैसे जाती है.'

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
VIDEO: पायल रोहतगी ने स्वरा भास्कर पर साधा निशाना, कहा- रोहिंग्या लगती है

Swara Bhasker( Photo Credit : Instagram)

नेहरू फैमिली पर आपत्तिजनक कमेंट के कारण जेल होकर आई एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohtagi) एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं. ऐसे अब पायल ने आते ही बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) पर अपना निशाना साधा है. दरअसल, स्वरा शुरुआत से ही NRC और CAB का विरोध कर रही हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वह कह रही थीं कि उनके पास न तो बर्थ सर्टिफिकेट है और न ही पासपोर्ट.

Advertisment

स्वरा के इस वीडियो को लोगों ने आड़े हाथों लेते हुए उनकी खूब खिंचाई भी की. तो वहीं अब स्वरा को अपने निशाने पर लेते हुए पायल रोहतगी ने ट्वीट में लिखा-'राम राम जी, मजा आ जाएगा अगर इसका नाम एनआरसी (NRC) में नहीं होगा क्‍योंकि शायद यह अपने परिवार से बिछड़ गई है. रोहिंग्‍या लगती है... शायद घबरा गई है पगली क्‍योंकि इसके पास न डिग्री है और न ही कोई प्रोपर्टी, निकालो बाहर इसे..'

बता दें कि स्‍वरा को उनके इस वीडियो के लिए लोग लगातार ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने उन्‍हें ट्रोल करते हुए लिखा, 'अगर तेरे पास पासपोर्ट नहीं है तो विदेश कैसे जाती है.'

पायल रोहतगी ने नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) का समर्थन भी किया है. पायल ने कहा प्रताड़ित हिंदुओ को शरण अगर भारत नहीं देगा तो कौन सा देश देगा. पायल ने कहा कुछ लोग कह रहे हैं भारत हिंदू राष्ट्र बन जायेगा. इसमे लोगों को दिक्कत क्या है.

Source : News Nation Bureau

CAB And NRC Swara Bhaskar Troll payal rohatgi Actress Swara Bhaskar
      
Advertisment