/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/10/swara-99.jpg)
पूरे देश में इनदिनों लोकसभा चुनावों की गूंज है. नेताओं के साथ बॉलीवुड सितारे भी सोशल मीडिया पर अपनी राय रख रहे हैं. कई बडे़ सितारे राजनीतिक पार्टियों में शामिल हो चुके हैं. जो बेहद जोर-शोर से उनका प्रचार-प्रचार करने में लगे हुए हैं.
तो वहीं स्वरा भास्कर, बेगूसराय में कन्हैया कुमार का प्रचार कर रही हैं. लेकिन इस बीच पायल रोहतगी ने उन पर अपना निशाना साधा है. पायल ने स्वरा पर निशाना साधते हुए एक वीडियो शेयर किया है.
इस लंबे वीडियो में पायल ने स्वरा पर कई तीखे सवाल दागे है. उन्होंने कहा- आप अपने आप को फेमिनिस्ट कहती हैं. आप जिस पार्टी को सपोर्ट करती हैं उसके जो पूर्व प्राइम मिनिस्टर थे, राजीव गांधी ने शाह बानो के साथ गलत किया. शाह बानो को 62 की उम्र पर उनके हसबैंड ने ट्रिपल तलाक दिया था. वो लेडी जो पांच बच्चों की मां थी उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में केस फाइल किया था और उन्हें इसमें जीत हासिल हुई थी."
Swara aunty calls herself a supporter of #Feminism too 😂 as she is supporter of Comgress, AAP & CPI candidate Kanhaiya Kumar 🤫What a portfolio to support 😛😛#ModiAaneWalaHai#JustModi#RahulKaBaapChorHai#PayalRohatgipic.twitter.com/LIvas6OIIk
— PAYAL ROHATGI & Team -BHAKTS of BHAGWAN RAM (@Payal_Rohatgi) May 9, 2019
पायल रोहतगी के इस वीडियो का जवाब देते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा- दीदी, पानी पी लो.. दोनों ही अभिनेत्री एक-दूसरे पर आरोप लगाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं.
दीदी, पानी पी लो ! 🙏🏿❣️ https://t.co/W98hV8rRbO
— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 9, 2019