Advertisment

पायल रोहतगी ने साधा शबाना आजमी पर निशाना, कहा- ये 'मुल्क' नहीं 'देश' है

पायल ने ये भी कहा कि शबाना लोगों को भड़का रही हैं. वह खुद को महिलावादी बताना चाह रही हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
पायल रोहतगी ने साधा शबाना आजमी पर निशाना, कहा- ये 'मुल्क' नहीं 'देश' है

पायल रोहतगी-शबाना आजमी

Advertisment

अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री पायल रोहतगी का एक वीडियो इनदिनों काफी वायरल हो रहा है. पायल अपने इस वीडियो में दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी पर निशाना साधती हुई नजर आ रही हैं. हाल ही शबाना ने इंदौर में हुए अपने एक कार्यक्रम में कहा था कि देश में माहौल ऐसा हो गया है कि सरकार की आलोचना करने वाले को तुरंत देशद्रोही करार दे दिया जाता है.

लोगों को इससे डरना नहीं चाहिए और किसी को भी इनके सर्टिफिकेट की ज़रूरत नहीं है. फिलहाल अपने इस बयान के बाद शबाना ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं. लोगों ने शबाना को पाकिस्तान चले जाने तक की बात भी कही थी. लेकिन अब एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने अपने वीडियो में शबाना को तंज कसते हुए कहा कि उनके (शबाना) पास अब काम नहीं है.

यह भी पढ़ें: शायर कैफी आजमी के इस कदम का जिक्र कर शबाना ने दिया विरोधियों को करारा जवाब

पायल के अनुसार शबाना ने अपनी भाषण में भारत के लिए ‘मुल्क’ शब्द का इस्तेमाल किया था. मुल्क शब्द उर्दू का होने का कारण इसका इस्तेमाल गलत है. भारत देश हिंदू विचारों वाला देश है, यहां हिंदूत्व की विचारधारा है. मुस्लिम विचारधारा वाले पहले ही दो देश फादर ऑफ नेशन ने दे दिए हैं. ये देश मुल्क नहीं है यह एक भारत देश है.

पायल ने ये भी कहा कि शबाना लोगों को भड़का रही हैं. वह खुद को महिलावादी बताना चाह रही हैं. इतना ही नहीं पायल ने शबाना की शादी पर भी सवाल उठाते हुए उन्हें जावेद अख्तर की दूसरी पत्नी बताया..

Source : News Nation Bureau

Payal Rohtagi Shabana Azmi INDIA Mulk
Advertisment
Advertisment
Advertisment