अनुराग कश्यप के खिलाफ मुंबई के ओशिवरा थाने में शिकायत दर्ज कराएंगी पायल घोष

बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष ने निर्देशक अनुराग कश्‍यप पर लगाए यौन शोषण के आरोपों को पुलिस के सामने ले जाने का मन बना लिया है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Ghosh big reveal on Anurag Kashyap

अनुराग कश्यप पर मुंबई के ओशिवरा थाने में शिकायत दर्ज कराएंगी पायल( Photo Credit : File Photo)

बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष (Payal Ghosh) ने निर्देशक अनुराग कश्‍यप (Anurag Kashyap) पर लगाए यौन शोषण (Sexual Harassment) के आरोपों को पुलिस के सामने ले जाने का मन बना लिया है. पायल घोष मंगलवार को मुंबई के ओशिवरा थाने में अनुराग कश्‍यप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगी. इससे पहले पायल घोष ने अनुराग कश्‍यप के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए थे. न्‍यूज नेशन को आपबीती सुनाते हुए पायल घोष ने बताया, 'मैं पहली बार अपने मैनेजर के साथ अनुराग कश्यप से मिलने उनके दफ्तर गई थी. उन्होंने मेरे मैनेजर को बाहर बैठा दिया और आंधे घंटे तक उनसे मेरी बातचीत हुई. उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया था. पहले दिन जब मैं उनसे मिलने गई तो बहुत अच्छे से बात की और खाना खिलाया. अगले दिन अनुराग कश्यप ने दोबारा अपने घर बुलाया और तब मैंने वहां अनकम्फर्टेबल महसूस किया.'

Advertisment

पायल घोष ने आगे कहा, 'अनकम्फर्टेबल महसूस करने पर मैंने उनसे जाने की बात कही लेकिन उन्‍होंने मुझे दबोच लिया और बहुत कुछ करने की कोशिश की. मैंने अनुराग कश्‍यप को बहुत रोका पर तब तक वे बहुत आगे बढ़ चुके थे. बॉम्वे वेलमेट की शूटिंग के दौरान ये सारी चीजें हुई थी. मैं किसी तरह से वहां से बचकर निकली और फिर उसके बाद अनुराग कश्यप से कभी नहीं मिली.'

अब पूरा मामला खुलने पर पायल घोष को जान का डर सता रहा है. पायल घोष ने न्यूज नेशन से कहा, वो दो दिन से घर से बाहर नहीं निकली हैं. कई दोस्तों के फोन आ रहे हैं, वो मुझे सावधान और सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं. इससे मुझे डर लग रहा है.

पायल घोष ने न्‍यूज नेशन को बताया, 'अनुराग कश्‍यप ने बताया था कि उनके 200 से अधिक लड़कियों के साथ संबंध रहा है और उन्होंने अच्छा टाइम बिताया है.' पायल घोष ने तीन अभिनेत्रियों के नाम भी जाहिर किए हैं. पायल ने कहा, ये लोग दुनिया को दिखाने के लिए कुछ अलग और अंदर से कुछ और हैं. अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष को अब अपनी जान का डर सता रहा है. उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है. न्यूज नेशन से बातचीत में अभिनेत्री ने कहा है कि वो दो दिन से अपने घर से बाहर नहीं निकली हैं.

Source : News Nation Bureau

Anurag Kashyap पायल घोष payal-ghosh sexual harassemnt बॉलीवुड यौन उत्‍पीड़न अनुराग कश्‍यप bollywood
      
Advertisment