logo-image

पायल घोष का आरोप, पुलिस नहीं कर रही सहयोग, सोमवार को फिर जाउंगी थाने

अनुराग कश्यप के खिलाफ सुनवाई नहीं होने पर पायल घोष ने अब पीएम मोदी से न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने न्यूज नेशन से बातचीत में कहा, मेरी जगह कोई लड़की होती तो अबतक अनुराग कश्यप गिरफ्तार हो चुके होते. पुलिस मेरे साथ पुलिस सहयोग कर रही है, लेकिन आगे कुछ नहीं हो रहा. मुझे अनुराग कश्यप से डर लग रहा है. अुनराग कश्यप और उनकी लॉबी मेरी हत्या करवा सकती है. अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं भूख हड़ताल करुंगी. पीएम मोदी से गुजारिश है.बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया है. आप नहीं करोगे मेरी सुरक्षा तो कौन करेगा.

Updated on: 27 Sep 2020, 03:03 PM

मुंबई:

अनुराग कश्यप के खिलाफ सुनवाई नहीं होने पर पायल घोष ने अब पीएम मोदी से न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने न्यूज नेशन से बातचीत में कहा, मेरी जगह कोई लड़की होती तो अबतक अनुराग कश्यप गिरफ्तार हो चुके होते. पुलिस मेरे साथ पुलिस सहयोग कर रही है, लेकिन आगे कुछ नहीं हो रहा. मुझे अनुराग कश्यप से डर लग रहा है. अुनराग कश्यप और उनकी लॉबी मेरी हत्या करवा सकती है. अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं भूख हड़ताल करुंगी. पीएम मोदी से गुजारिश है.बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया है. आप नहीं करोगे मेरी सुरक्षा तो कौन करेगा.

 

calenderIcon 15:18 (IST)
shareIcon

हम लोगों को कल दोबारा बुलाया गया है- नितिन सतपूते, वकील

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

पुलिस ने कहा, हम जांच जल्द कर रहे है, आज सीनियर अधिकारी नहीं हैं कल दोबारा आइए- पायल घोष

calenderIcon 14:44 (IST)
shareIcon

पायल घोष 6 साल में केस दर्ज कराए या 15 साल बाद ये उनका कानूनी अधिकार है. उनके पास कुछ सबूत तो जरुर होगा- प्राची, सामाजिक कार्यकर्ता


calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

मुंबई पुलिस की कोई बदनामी नहीं हो रही है. सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत में अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है- विक्रम सिंह, नेता, शिवसेना


calenderIcon 14:37 (IST)
shareIcon

बड़ी मुश्किल से अनुराग कश्यप पर FIR दर्ज हुई. उसके बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही- मानवी तनेजा, एक्ट्रेस

calenderIcon 14:24 (IST)
shareIcon

News Nation के साथ वर्सोवा पुलिस स्टेशन पहुंची पायल घोष


calenderIcon 14:19 (IST)
shareIcon

पायल घोष ने पहले रिपोर्ट क्यों नहीं की. अब रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं. अब इस पर कार्रवाई होगी. मामला पूराना है- विक्रम, नेता, शिवसेना 


calenderIcon 14:16 (IST)
shareIcon

किसके दबाव में मुंबई पुलिस काम कर रही है. उसे बताना चाहिए. 6 दिन हो गए रेप के आरोपी से अभी तक पुलिस ने पूछताछ तक नहीं की है- मानवी तनेजा, एक्ट्रेस

calenderIcon 14:09 (IST)
shareIcon

अनुराग कश्यप को मुंबई पुलिस बचा रही है, वह किसी भी हद तक जा सकती है- मानवी तनेजा, एक्ट्रेस


calenderIcon 14:07 (IST)
shareIcon

मुंबई पुलिस आरोपी के बजाय पीड़ित को परेशान कर रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई नहीं कर रही है- नितिन सतपूते, वकील


calenderIcon 13:57 (IST)
shareIcon

जब हमारी बिल्डिंग में कोरोना के 5 केस थे तो उस वक्त बिल्डिंग को सील नहीं किया गया, जबकि इस बार केवल 2 कोरोना मरीज है. बीएमसी ने बिल्डिंग सील कर दिया. नोटिस लगा दिया- पायल घोष


 

calenderIcon 13:54 (IST)
shareIcon

अनुराग कश्यप के बर्ताव के बाद मैं डर गई थी. मैं उसके बाद सो नहीं पाती थी, मैं रात-रात भर जागती थी. मुझे लगता था कोई मेरे बेड के नीचे सो रहा है- पायल घोष

calenderIcon 13:50 (IST)
shareIcon

अगर आपके घर में किसी के साथ ऐसा हुआ है तो उसे चुप मत कराए उसकी आवाज उठाए, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करे, चुप्प रहने से आरोपियों के हौसले बढ़ते है- पायल घोष


calenderIcon 13:47 (IST)
shareIcon

बॉलीवुड में लॉबी के हिसाब से काम होता है. जो इस लॉबी के साथ नहीं जुड़ता उसका काम नहीं बनता- पायल घोष, एक्ट्रेस

calenderIcon 13:45 (IST)
shareIcon

पायल घोष के केस में पुलिस गंभीरता नहीं दिखा रही है. पुलिस आरोपी को समय दे रही है. ताकि वह सबूत मिटा सके-नितिन सतपूते, वकील