पायल घोष का आरोप, पुलिस नहीं कर रही सहयोग, सोमवार को फिर जाउंगी थाने

अनुराग कश्यप के खिलाफ सुनवाई नहीं होने पर पायल घोष ने अब पीएम मोदी से न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने न्यूज नेशन से बातचीत में कहा, मेरी जगह कोई लड़की होती तो अबतक अनुराग कश्यप गिरफ्तार हो चुके होते. पुलिस मेरे साथ पुलिस सहयोग कर रही है, लेकिन आगे कुछ नहीं हो रहा. मुझे अनुराग कश्यप से डर लग रहा है. अुनराग कश्यप और उनकी लॉबी मेरी हत्या करवा सकती है. अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं भूख हड़ताल करुंगी. पीएम मोदी से गुजारिश है.बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया है. आप नहीं करोगे मेरी सुरक्षा तो कौन करेगा.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Payal Ghosh

पायल घोष( Photo Credit : फाइल फोटो)

अनुराग कश्यप के खिलाफ सुनवाई नहीं होने पर पायल घोष ने अब पीएम मोदी से न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने न्यूज नेशन से बातचीत में कहा, मेरी जगह कोई लड़की होती तो अबतक अनुराग कश्यप गिरफ्तार हो चुके होते. पुलिस मेरे साथ पुलिस सहयोग कर रही है, लेकिन आगे कुछ नहीं हो रहा. मुझे अनुराग कश्यप से डर लग रहा है. अुनराग कश्यप और उनकी लॉबी मेरी हत्या करवा सकती है. अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं भूख हड़ताल करुंगी. पीएम मोदी से गुजारिश है.बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया है. आप नहीं करोगे मेरी सुरक्षा तो कौन करेगा.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

actress-payal-ghosh payal-ghosh
      
Advertisment