logo-image

पायल घोष और उनके वकील पहुंचे वर्सोवा पुलिस स्टेशन

बीएमसी ने आज पायल घोष जिस सोसाइटी में रहती हैं, उनकी सोसाइटी की बिल्डिंग को बीएमसी ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया. कोरोना का एक केस मिलने से बीएमसी ने कार्रवाई की है. पायल घोष को आज अनुराग कश्यप के खिलाफ ओशिवरा थाने में एफआईआर दर्ज कराने जाना है.

Updated on: 23 Sep 2020, 08:08 AM

मुंबई:

बीएमसी ने आज पायल घोष जिस सोसाइटी में रहती हैं, उनकी सोसाइटी की बिल्डिंग को बीएमसी ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया. कोरोना का एक केस मिलने से बीएमसी ने कार्रवाई की है. पायल घोष को आज अनुराग कश्यप के खिलाफ ओशिवरा थाने में एफआईआर दर्ज कराने जाना है. 

calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon

पायल आज अब से थोड़ी ही देर बाद यानि कि 8 बजे तक मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में बॉलीवुड निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ केस दर्ज करवाएंगी.

calenderIcon 14:48 (IST)
shareIcon

महिला आयोग पहले ही कह चुकी है कि पायल घोष हमारे पास आए हम उनकी शिकायत पर कार्रवाई करेंगे- प्राची

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

कंगना अगर आवाज उठाती हैं तो हरामखोर बोल देते है, क्या ये अपने घर पर भी ऐसे ही बोलेंगे- मानवी तनेजा, एक्ट्रेस

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

शिकायतकर्ता के मन में डर बैठाया जा रहा है. अगर तुम बहार निकलती हो तो तुम्हारे खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. पायल घोष को डराया जा रहा है- रेखा अग्रवाल, वकील

calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

BMC अपना काफी सेलेक्टिव तरीके से अपना काम करती है. अनुराग कश्यप बड़ी मछली है. पायल घोष छोटी मछली है. छोटी मछली को बड़ी मछली हमेशा खाना चाहती है- रेखा अग्रवाल, वकील


calenderIcon 14:20 (IST)
shareIcon

संजय राउत का बयान बेहद गलत है. महिला का केवल इतना ही कहना कि उसके साथ गलत हुआ है. तो केस दर्ज करने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए- रेखा अग्रवाल

calenderIcon 14:18 (IST)
shareIcon

पायल घोष का मामला मामूली बात नहीं है. शिवसेना महिलाओं का सम्मान करती है- इंतेखा फरूखी, नेता, शिवसेना

calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

संजय राउत की बेटी के साथ अगर ऐसा होता तो क्या वह ऐसी बात कहेंगे- मानवी तनेजा, एक्ट्रेस

calenderIcon 14:14 (IST)
shareIcon

पायल घोष के मामले में संजय राउत का बयान बेहद गलत है. ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- मानवी तनेजा, एक्ट्रेस

calenderIcon 13:18 (IST)
shareIcon

जिस तरह से पायल घोष को रोकने की कोशिश की जा रही है. उससे लगता है पायल को रोका जा रहा है. जिस तरह से अनुराग कश्यप की पत्नी समर्थन में आई हैं. तापसी पन्नू ने सपोर्ट किया हैं. अनुराग के खिलाफ केस दर्ज हो और मामले की जांच होनी चाहिए- जेबा


calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

अनुराग कश्यप को अपने बचाव की कोशिश कर रहे हैं. जिस तरह से मुंबई पुलिस काम कर रही है, उससे लगता है. वह सियासत के दबाव में काम कर रही है- अंबर जैदी, डायरेक्टर


calenderIcon 13:13 (IST)
shareIcon

कल अधिकारी नहीं होने की वजह से एफआईआर दर्ज नहीं हो सका था. आज पुलिस ने हमें फिर बुलाया है. आज पायल घोष अनुराग कश्यप के खिलाफ अपनी एफआईआर दर्ज कराएंगी- नितिन सतपुते, वकील

calenderIcon 13:10 (IST)
shareIcon

सोसाइटी कंटेनमेंट जोन घोषित होने बाद भी पायल घोष अपनी एफआईआर दर्ज कराने जा सकती हैं. पायल के पास कानूनी राइट है. आज वह जाएंगी अपनी केस दर्ज कराने- नितिन सतपुते, वकील

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

'पुलिस एफआईआर दर्ज करने से पहले सबूत मांग सकती है, लेकिन केस दर्ज करने से मना नहीं कर सकती है. पुलिस को मामले में जांच करनी पड़ेगी.' 


calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

न्यूज नेशन बेटियों के साथ खड़ा है. उसी तरह सभी को बेटियों के साथ खड़े होने की जरुरत होने की है- संजना जॉन, सामाजिक कार्यकर्ता


calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

'बीएमसी और मुंबई पुलिस नहीं चाहती पायल घोष को रोकने की कोशिश की जा रही है. जैसे कंगना के दफ्तर को तोड़ दिया गया था' 


calenderIcon 12:08 (IST)
shareIcon

ऊपर के दबाव में एफआईआर दर्ज की जाती है. पुलिस उनके साथ सहयोग नहीं करती है- चारू